/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/K3sifgpsRDoeXdX1M6tB.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात होने वाले एशिया कप मुकाबले को लेकर विवाद बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों ने इस मैच का विरोध करते हुए सरकार से सवाल पूछा है कि जब आतंकवाद से जुड़े जख्म अब तक ताजा हैं, तो भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना क्यों जरूरी है।
बोले- पाकिस्तान से संबंध नहीं रखना चाहिए
पहलगाम हमले में पिता और भाई को खोने वाले सावन परमार ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है। पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं होना चाहिए। अगर आप मैच खेलना चाहते हैं, तो पहले मेरे 16 वर्षीय भाई को वापस लाएं, जिसे कई गोलियां मारी गईं।”
“हमारे जख्म अभी भरे नहीं हैं”
एक अन्य पीड़िता किरण ने कहा कि “हमारे जख्म अभी भरे नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहती हूं कि जब ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ तो फिर भारत-पाकिस्तान मैच क्यों आयोजित हो रहा है?”बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसी घटना के बाद से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर नाराजगी बढ़ी है।
भाजपा नेता केदार जाधव ने कही यह बात
भाजपा नेता और पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने भी इस मैच को रद्द करने की मांग की है। वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- क्या एक क्रिकेट मैच से होने वाली करोड़ों रुपये की कमाई उन 26 जानों से ज्यादा कीमती है? उन्होंने पीएम मोदी को याद दिलाया कि उन्होंने ही कहा था- खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकते।
india pakistan | asia cup 2025 | pahalgam attack | Operation Sindoor