Advertisment

India-Pakistan Cricket Match पर पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार ने कही बड़ी बात

पहलगाम आतंकी हमले में बेटे को खोने वाले जयपुर के नीरज उधवानी के परिवार ने भारत-पाकिस्तान मैच का समर्थन किया है। उनका मानना है कि खेल और आतंकवाद दो अलग-अलग मामले हैं। यह दर्दनाक घटना के बावजूद देश के सम्मान और खेल भावना की एक मिसाल है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
India-Pakistan Cricket Match पर पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार ने दिया चौंकाने वाला बयान | यंग भारत न्यूज

India-Pakistan Cricket Match पर पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार ने कही बड़ी बात | यंग भारत न्यूज Photograph: (YBN)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । जयपुर का उधवानी परिवार जिसने पहलगाम आतंकी हमले में अपने बेटे नीरज खो दिया, उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर एक बड़ी बात कही है। जब पूरा देश आतंकवाद और खेल को एक साथ जोड़कर गुस्से में था, तब नीरज के परिवार ने एक शांत और परिपक्व दृष्टिकोण दिखाया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि एक तरफ पहलगाम की आतंकी घटना है और दूसरी तरफ खेल की भावना। दोनों को एक-दूसरे से जोड़ना सही नहीं है। 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, साल 2025 के अप्रैल महीने में जयपुर के रहने वाले नीरज उधवानी अपनी पत्नी आयुषी के साथ शादी के बाद छुट्टियां मनाने कश्मीर के पहलगाम गए थे। दुबई में फाइनेंस मैनेजर के पद पर काम करने वाले नीरज ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ये छुट्टी उनकी आखिरी यात्रा बन जाएगी। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 26 बेकसूर लोगों की जान चली गई थी जिनमें से एक नीरज भी थे।स घटना के बाद पूरे देश में गुस्सा और मातम छा गया। सीमा पार से हुई इस बर्बरता ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया।

क्रिकेट और आतंक अलग-अलग

जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच होने वाला था तब सोशल मीडिया पर मैच को रद्द करने की मांग उठने लगी। लोगों का मानना था कि जिस देश ने हमें इतना गहरा घाव दिया उसके साथ हम कैसे मैच खेल सकते हैं। लेकिन, नीरज के परिवार ने इस बहस को एक नई दिशा दी। 

नीरज के चाचा भगवान दास उधवानी ने कहा "वो खेल की भावना है, वो अलग चीज़ है, ये चीज़ अलग है। इसमें इस बात को तूल नहीं देना चाहिए।" उन्होंने बहुत ही सरल शब्दों में एक बड़ी बात कह दी। उनके अनुसार क्रिकेट सिर्फ एक खेल है और आतंक एक जघन्य अपराध। दोनों को साथ न देखें।

'बहिष्कार सिर्फ एक दिखावा है' 

Advertisment

नीरज के एक और चाचा प्रकाश उधवानी ने कहा कि "पहलगम भारत-पाकिस्तान का मुद्दा था, लेकिन यह मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। इसमें दूसरे देश भी शामिल हैं क्योंकि यह एशिया कप है। अगर भारत नहीं खेलेगा तो उसका नाम ख़राब होगा वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।" 

उन्होंने आगे कहा, "बहिष्कार वगैरह सिर्फ दिखावे हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मामले अलग-अलग होते हैं। उस हिसाब से मैच हुआ है तो ठीक हुआ है।" उन्होंने समझाया कि राष्ट्रीय भावना का प्रदर्शन सही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की प्रतिष्ठा भी महत्वपूर्ण है। भारत ने मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया जिससे देशवासियों को सुकून मिला। 

भाजपा सांसद और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस फैसले का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि यह मैच इसलिए हुआ क्योंकि, यह आईसीसी द्वारा आयोजित एक बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा था। 

Advertisment

बता दें कि नीरज और आयुषी की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। उनका कोई बच्चा नहीं था। दुबई में नीरज एक सफल करियर बना रहे थे, लेकिन नियति ने उनकी जिंदगी की किताब को बहुत जल्दी बंद कर दिया। इस दुखद घटना के बाद उनकी पत्नी आयुषी भी दुबई लौट गई हैं। 

Pahalgam Terror Attack | India Pakistan Cricket | Jaipur Family Resilience | Sportsmanship Over Terrorism 

Sportsmanship Over Terrorism Jaipur Family Resilience India Pakistan Cricket Pahalgam Terror Attack
Advertisment
Advertisment