Advertisment

India-Pakistan tension से अफवाहों का बाजार गर्म, ATM बंद होने की सूचना फर्जी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से अफवाहों को भी पंख लग गए हैं। बिना कंफर्म किए सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में गलतफहमियां बढ़ रही है। ऐसे ही एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ATM अगले 2–3 दिनों तक बंद रहेंगे।

author-image
Mukesh Pandit
ATM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से अफवाहों को भी पंख लग गए हैं। बिना कंफर्म किए सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिससे आम लोगों में गलतफहमियां बढ़ रही है। ऐसे ही एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ATM अगले 2–3 दिनों तक बंद रहेंगे, क्योंकि पाकिस्तान के साथ साइबर वॉर के चलते रैनसमवेयर अटैक हुआ है लेकिन यह मैसेज पूरी तरह फर्जी  है। देश के सबसे बड़े बैंक पीएनबी ने इस तरह की अफवाहों को पूरी तरह गलत करार दिया है।

Advertisment

ATM नहीं होंगे बंद

सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज को फर्जी बताया है। पीआईबी ने साफ कहा कि ATM बंद नहीं होंगे और देश में कोई ऐसा बड़ा साइबर अटैक नहीं हुआ है, जिससे बैंकिंग सेवाएं ठप हो जाएं।

वीडियो की चेतावनी भी फर्जी

Advertisment

वायरल मैसेज में लोगों को एक वीडियो लिंक  Dance of the Hillary ना खोलने की सलाह दी गई है, ये कहते हुए कि यह एक वायरस है जो मोबाइल फोन का डेटा डिलीट कर देगा। इसके साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि 74 देशों में बड़ा रैनसमवेयर अटैक हुआ है, लेकिन इस पूरे मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है। ना तो ऐसा कोई वीडियो है,और ना ही किसी ग्लोबल अटैक की पुष्टि हुई है।

क्या करें और क्या नहीं?

  • घबराएं नहीं , ATM बंद नहीं हो रहे हैं, सब कुछ सामान्य है।
  • इस तरह के फर्जी मैसेज को फॉरवर्ड न करें।
  • सावधान रहें .किसी भी अंजान लिंक या अटैचमेंट को न खोलें।
  • सिर्फ ऑफिशियल सोर्स पर भरोसा करें , PIB, सरकारी वेबसाइट या भरोसेमंद न्यूज प्लेटफॉर्म से ही जानकारी लें।
  • भारत-पाक तनाव की वजह से अफवाहें तेज हो गई हैं, लेकिन सतर्क रहना और सिर्फ सही जानकारी फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
  • ATM और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़ी कोई परेशानी नहीं है, इसलिए बेफिक्र रहें –और फेक न्यूज को फैलने से रोकें।
Advertisment

Advertisment
Advertisment