/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/indian-air-force-2025-06-21-17-53-53.jpeg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | भारतीय वायुसेना (IAF) ने शनिवार, 21 जून को एक तेज़ और अहम अभियान के तहत पुणे के कमांड अस्पताल (CH Pune) से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) तक एक लिवर और दो किडनी को एयरलिफ्ट किया। ये अंग एक सैनिक के ब्रेन-डेड आश्रित द्वारा दान किए गए थे और अब ये कई रोगियों को नया जीवन देंगे।
In a swift overnight mission today, the Indian Air Force airlifted a liver and two kidneys from CH Pune to Army Hospital (R&R), Delhi.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 21, 2025
The organs, donated by a brain-dead dependent of a soldier, will give new life to multiple recipients.
Jointly executed by AFMS & IAF.
Service… pic.twitter.com/2YR4j8lkQc
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
IAF ने इस मिशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा की हैं, जो भारतीय सशस्त्र बलों की चिकित्सा सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती हैं। इस ऑपरेशन को आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (AFMS) और वायुसेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। IAF ने इसे "Service beyond self" (स्वयं से परे सेवा) बताया। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में, एक अन्य ब्रेन-डेड डोनर के अंगों को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया था, जिससे पांच मरीजों को जीवनदान मिला। उस समय भी एक IAF विमान ने बेंगलुरु से दिल्ली तक एक किडनी और एक कॉर्निया को एयरलिफ्ट किया था।
दिल्ली के आर्मी हॉस्पिट में ट्रांसप्लांट किया
IAF के अनुसार, एक किडनी और कॉर्निया को दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (R&R) में ट्रांसप्लांट किया गया। वहीं दूसरी किडनी, कॉर्निया और पहली बार स्किन हार्वेस्ट को कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स बैंगलोर (CHAFB) में विक्टोरिया हॉस्पिटल, बेंगलुरु की टीम के सहयोग से ट्रांसप्लांट किया गया। इसके अलावा, लिवर का सफल प्रत्यारोपण ग्लेनेग्ल्स बीजीएस हॉस्पिटल में किया गया। IAF ने कहा कि "यह सुचारु ऑपरेशन 'जीवनसार्थकते कर्नाटक' के सहयोग से पूरा हुआ, जो सशस्त्र बलों की चिकित्सा विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"यह मिशन भारतीय वायुसेना की मानवीय सेवाओं और समय पर चिकित्सा सहायता पहुंचाने की अद्भुत क्षमता का प्रमाण है।
Indian Air Force