/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/ZcFN3kGnpyFrHnsQ3lSk.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत-पाकिस्तान के बीच चले तनाव के बाद संघर्ष विराम लागू हो चुका है, लेकिन दोनों देशों के बीच हालत नाजुक बने हुए हैं। भारत की सैन्य ताक से पाकिस्तान डरा हुआ है, लेकिन इसके बाजवदू भी वह बेतुकी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहा है। अब भारतीय सेना के वायुरक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने पाकिस्तान को खुल्लम खुल्ला चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के किसी भी कोने में हमला करने की क्षमता रखती है। अपने बयान में उन्होंने हाल ही में अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का हवाला दिया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के महत्वपूर्ण एयरबेस को निशाना बनाकर सफल कार्रवाई की थी।
पाकिस्तान को छिपने के लिए गड्ढे खोजने पड़ेंगे
भारतीय सेना के वायुरक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने कहा कि यदि पाकिस्तान अपनी सेना का मुख्यालय (GHQ) रावलपिंडी से हटाकर खैबर पख्तूनख्वा (KPK) जैसे दूरदराज इलाकों में भी ले जाए, तब भी वह भारतीय मारक क्षमता से नहीं बच सकेगा। जनरल कुन्हा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, "अगर पाकिस्तान सेना के मुख्यालय GHQ को खैबर पख्तूनख्वा भी ले जाए, तो उसे छिपने के लिए गहरे गड्ढे खोजने पड़ेंगे।"
पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है
उन्होंने दो टूक कहा, "भारत के पास वो ताकत है जिससे वह पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है, और हम अपनी टेक्नोलॉजी व हथियारों के दम पर कहीं भी जवाब देने को तैयार हैं।" ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने अत्याधुनिक तकनीक, लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार और स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन का प्रयोग किया। इस अभियान में दुश्मन के ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह किया गया।
#WATCH | Delhi: DG Army Air Defence Lt Gen Sumer Ivan D’Cunha says, "India has an adequate arsenal of weapons to take on Pakistan right across its depth. So, from its broadest to its narrowest, wherever it is, the whole of Pakistan is within range... The GHQ (General… pic.twitter.com/U8jFcmIC8Y
— ANI (@ANI) May 19, 2025
एक हजार ड्रोन हमलों को नाकाम किया
लेफ्टिनेंट जनरल ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए करीब 1,000 ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था। सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर इन खतरों का जवाब दिया और सभी हथियारबंद ड्रोनों को मार गिराया, जिससे कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।
#WATCH | Delhi: When asked how many drones were sent by Pakistan during the recent conflict, DG Army Air Defence Lt Gen Sumer Ivan D’Cunha says, "...I would say anything between maybe 800 to 1000 across the whole western border in four days. A large number of them were destroyed.… pic.twitter.com/S7YGs1X3ON
— ANI (@ANI) May 19, 2025
india pakistan | India Pakistan Tension