Advertisment

भारतीय सेना ने सैनिकों की नयी 'न्यू कोट कॉम्बैट' वर्दी का पेटेंट कराया, हर जलवायु में कारगर

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 'न्यू कोट कॉम्बैट' को आर्मी डिजाइन ब्यूरो के तत्वावधान में एक परामर्श परियोजना के रूप में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), दिल्ली द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

author-image
YBN News
Army Dress

सैनिकों की नयी 'न्यू कोट कॉम्बैट' वर्दी का पेटेंट कराया> File

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारतीय सेना ने तीन परत वाली नयी तरह की वर्दी के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार हासिल कर लिया है। यह सैनिकों के शरीर को विभिन्न जलवायु परिस्थितयों में सुरक्षित रखने के साथ-साथ उनकी सैन्य गतिविधियों के भी अनुकूल है। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 'न्यू कोट कॉम्बैट' को आर्मी डिजाइन ब्यूरो के तत्वावधान में एक परामर्श परियोजना के रूप में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), दिल्ली द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। 

सेना के आधुनिकीकरण की दिशा में कदम

एक बयान के अनुसार, नयी तरह की वर्दी (डिजिटल प्रिंट) सेना के आधुनिकीकरण, स्वदेशीकरण और सैनिकों को आरामदेह वर्दी प्रदान करने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा। अधिकारियों ने बताया कि तीन-परत वाली इस वर्दी में उन्नत तकनीकी वस्त्रों का उपयोग किया गया है तथा इसमें एर्गोनोमिक डिजाइन है, जिसे विभिन्न जलवायु और सामरिक स्थितियों में सहजता, गतिशीलता और संचालन दक्षता में सुधार के लिए तैयार किया गया है। 

 बौद्धिक संपदा अधिकार पूरी तरह से भारतीय सेना के पास

बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना ने नये कोट कॉम्बैट (डिजिटल प्रिंट) के डिजाइन को पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक, कोलकाता में सफलतापूर्वक पंजीकृत करा लिया है तथा इसे सात अक्टूबर 2025 को पेटेंट कार्यालय की आधिकारिक पत्रिका में प्रकाशित किया गया। मंत्रालय ने कहा कि इस पंजीकरण के साथ, डिजाइन और पैटर्न, दोनों के विशिष्ट बौद्धिक संपदा अधिकार पूरी तरह से भारतीय सेना के पास रहेंगे।

सेना का रहेगा एकमात्र स्वामित्व

मंत्रालय ने कहा कि यह पंजीकरण सेना के एकमात्र स्वामित्व और किसी भी अनधिकृत इकाई द्वारा अनधिकृत निर्माण, पुनरुत्पादन या व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है। बयान में कहा गया है, इन अधिकारों का किसी तरह का भी उल्लंघन डिजाइन अधिनियम 2000, डिजाइन नियम 2001 और पेटेंट अधिनियम 1970 के प्रावधानों के अनुसार, निषेधाज्ञा और क्षतिपूर्ति के दावों सहित कानूनी परिणामों का प्रावधान करेगा। 

Advertisment

क्या खास है नई वर्दी में

नयी तरह की वर्दी में एक बाहरी परत, एक आंतरिक जैकेट और एक थर्मल (गर्म) परत शामिल है। बाहरी परत डिजिटल रूप से मुद्रित वस्त्र से बनी है, जिसे विभिन्न भूभागों में संचालन में सुगमता और सुरक्षा के लिहाज से डिजाइन किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि आंतरिक जैकेट एक इंसुलेटिंग मध्य परत है जिसमें हल्के पदार्थ का उपयोग किया गया है, जो शरीर को गर्मी प्रदान करता है। वहीं, थर्मल परत एक आधार परत है जो चरम मौसम में ताप और नमी का संतुलन बनाये रखता है। : Indian Army new combat uniform | Indian Army Action | Indian Army alert, Indian Army new uniform patent
 

Indian Army Action Indian Army alert Indian Army new combat uniform
Advertisment
Advertisment