/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/XWz4VMt9AsNb6PH2ZGCk.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय सेना ने गुरुवार देर शाम को एक बड़ी सैन्य सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान वायुसेना के एफ-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को मार गिराया। भारत ने जवाबी सैन्य अभियान में चार पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराने के साथ दो पायलट भी पकड़ लिए। जिनमें दो अमेरिकी एफ-16 और दो चीनी जेएफ-17 शामिल थे। जैसलमेर और अखनूर में हुए इन ऑपरेशनों के दौरान दो पाकिस्तानी पायलटों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के जरिए की गई। यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तान ने जम्मू को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने असफल कर दिया।
सरगोधा एयरबेस के नजदीक ही बनाया निशाना
पाकिस्तानी एफ-16 विमान ने प्रमुख एयरबेस सरगोधा से उड़ान भरी थी और उसे भारतीय एसएएम यूनिट ने सरगोधा एयरबेस के नजदीक ही ध्वस्त कर दिया। सरगोधा पाकिस्तान वायुसेना का अग्रिम पंक्ति का हवाई अड्डा है, जहां चीनी और फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों की भी तैनाती है। यह एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है।
एफ-16 की पृष्ठभूमि और भारत-पाक संघर्ष
पाकिस्तान ने एफ-16 विमान अमेरिका से 1980 के दशक के अंत में प्राप्त किए थे और तब से इन्हें अपग्रेड किया गया है। यह वही विमान है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के जवाब में किया था। उस समय भारत के विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से एक एफ-16 को मार गिराया था।
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद तनाव बढ़ा
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात को एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद से पाकिस्तान ने जम्मू और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, जिन्हें भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इसके चलते राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।
पठानकोट और चंडीगढ़ में सुरक्षा अलर्ट
पठानकोट पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिसके बाद चंडीगढ़ और मोहाली में सायरन बजाकर ब्लैकआउट की घोषणा की गई। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई और बाजार बंद करा दिए गए।
आईडीएस ने दी जानकारी,सभी हमले नाकाम
एकीकृत रक्षा स्टाफ (IDS) ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन सभी हमलों को नाकाम कर दिया गया। भारत की वायु रक्षा प्रणाली और मानव रहित विमान प्रणाली (UAS Grid) ने दुश्मन के मंसूबों को पूरी तरह विफल कर दिया।
India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tensions | india pakistan war
india pakistan war
India Pakistan Tensions
India Pakistan News
india pakistan latest tension
India Pakistan Latest News
India Pakistan conflict
India Pakistan border
Advertisment