Advertisment

Indian Railways ने रचा इतिहास, 1400 किमी दौड़ी 4.5 किमी लंबी ‘रूद्रास्त्र’, देखें वीडियो

भारतीय रेलवे ने 7 इंजन और 354 वैगनों के साथ 4.5 किलोमीटर लंबी ‘रूद्रास्त्र’ मालगाड़ी का सफल संचालन कर नया कीर्तिमान बनाया। पीडीडीयू मंडल के गंजख्वाजा से धनबाद तक 400 किमी का सफर 14 घंटे में पूरा।

author-image
Dhiraj Dhillon
longest freight train India Rudrastra

भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी रुद्रस्त्र

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 4.5 किलोमीटर लंबी ‘रूद्रास्त्र’ मालगाड़ी का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस विशेष मालगाड़ी में 7 इंजन और 354 वैगन शामिल थे। यह रैक पीडीडीयू रेल मंडल के गंजख्वाजा स्टेशन से गुरुवार दोपहर रवाना होकर 14 घंटे बाद शुक्रवार तड़के धनबाद के फुलबसिया कोयला लोडिंग स्थल पर पहुंचा। 

भारतीय रेल की लाइफलाइन है पीडीडीयू रेल मंडल

पीडीडीयू रेल मंडल को भारतीय रेल की "लाइफलाइन" माना जाता है, जहां यात्री और मालगाड़ियों दोनों का भारी दबाव रहता है। इसी के तहत, पहली बार छह खाली बॉक्सन रैक को जोड़कर इस रिकॉर्ड तोड़ लंबी मालगाड़ी का ट्रायल किया गया। लगभग 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए ‘रूद्रास्त्र’ ने 400 किमी की दूरी करीब 14 घंटे में तय की। इस सफलता पर रेलवे अधिकारी बेहद उत्साहित नजर आए।

गंजख्वाजा से फुलबसिया तक पहुंची मालगाडी

यह मालगाड़ी गंजख्वाजा से सोननगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर और फिर गढ़वा रोड होते हुए धनबाद मंडल के फुलबसिया तक पहुंची।मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने कहा- परिचालन विभाग की टीम ने शानदार काम किया है। इतनी बड़ी रैक का सफल संचालन रेलवे के लिए गर्व का विषय है।
Indian Railways News Indian railways indian railway
Advertisment
Advertisment