Advertisment

Canada के बस स्टॉप पर भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये वजह

टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि हैमिल्टन के ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से हमें काफी दुख हुआ है। पुलिस का कहना है कि हरसिमरत निर्दोष थीं, वो एक गैंगवॉर का शिकार हो गईं।

author-image
Jyoti Yadav
कनाडा के बस स्टॉप पर भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, सामने आई ये वजह 
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

न्यूयॉर्क, वाईबीएन नेटवर्क

कनाडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा के एक बस स्टाप पर भारतीय छात्र की गोली  मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा की उम्र 21 साल थी। वो बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसके सामने से एक कार गुजरी और  कार में बैठे शख्स ने उस पर गोली चला दी। मृतक छात्रा नाम हरसिमरत रंधावा है, जो कनाडा के ओंटारियों में स्थित मेहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। हैमिल्टन पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें, घटना शाम करीब 7:30 बजे हुई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा हरसिमरत रंधावा बेसुध हालत में थीं और गोली उनके सीने में लगी थी। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 

क्या है वजह 

टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि हैमिल्टन के ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से हमें काफी दुख हुआ है। पुलिस का कहना है कि हरसिमरत निर्दोष थीं, वो एक गैंगवॉर का शिकार हो गईं। स्थानीय पुलिस के अनुसार हरसिमरत जिस बस स्टेशन पर खड़ी बस का
इंतरजार कर रही थीं, वहां अचानक दो गुटों में गोलीबारी शुरू हो गई। दो गाड़ियां एक-दूसरे पर गोली चलाने की कोशिश कर रही थीं और गलती से यह गोली हरसिमरत को जा लगी। 

भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

हरसिमरत रंधावा अंजाने में इस घटना का शिकार हुईं और उनकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है। टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि हरसिमरत के परिवार के साथ संपर्क में बना हुआ है। इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार के साथ हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें पता चला कि काली कार में बैठे किसी शख्स ने हरसमिरत पर गोली चलाई और मौके से फरार हो गया। इस घटना में किसी और के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment