Advertisment

बड़ा हादसा टला, दिल्ली हवाई अड्डे पर दीमापुर जा रहे इंडिगो विमान में पावर बैंक में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

एयरलाइन ने कहा कि 19 अक्टूबर को दिल्ली से नगालैंड के दीमापुर जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 2107 में सीट के पीछे के कवर में रखे एक यात्री के निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में मामूली आग लग गई। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
indigo plane

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार को दीमापुर जाने वाले इंडिगो विमान को ‘टैक्सी’ करते वक्त एक यात्री के ‘पावर बैंक’ में आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि आग को चालक दल के सदस्यों ने बुझा दिया। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है तथा विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। 

चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रिया अपनाई

एयरलाइन ने कहा कि 19 अक्टूबर को दिल्ली से नगालैंड के दीमापुर जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 2107 में सीट के पीछे के कवर में रखे एक यात्री के निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में मामूली आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि विमान जब हवाई अड्डे पर टैक्सिंग (विमान के रनवे पर जाने की प्रक्रिया) कर रहा था, तभी पावर बैंक में आग लग गई। बयान में कहा गया, चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए स्थिति को शीघ्रता और तत्परता से संभाला तथा घटना को कुछ ही सेकंड में नियंत्रित कर लिया गया। 

आवश्यक जांचों के बाद दी गई हरी झंडी

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस ए320 नियो विमान से संचालित उड़ान संख्या एआई2107 ने दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर दो बजकर 33 बजे उड़ान भरी और शाम 4 बजकर 45 बजे दीमापुर (नगालैंड) में उतरी। विमान को दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर 12:25 बजे उड़ान भरनी थी। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक जांचों के बाद, विमान को परिचालन की मंजूरी दे दी गई।

पहले भी हो चुकें हैं हादसे

 एयरलाइन ने कहा, हम इस घटना के दौरान शांत और सहयोगी बने रहने के लिए अपने मूल्यवान ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं। हमारी टीम ने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया, जिसमें उन्हें जलपान कराना भी शामिल था। उड़ान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं था। इस हफ़्ते की शुरुआत में, एयर चाइना के एक विमान के ऊपरी डिब्बे में रखी लिथियम बैटरी में आग लग गई। खबरों के अनुसार, यह विमान हांग्जो से सियोल जा रहा था।  : IndiGo flight fire | flight | Air India flight news 

Advertisment

Air India flight news flight IndiGo flight fire
Advertisment
Advertisment