Advertisment

Indigo Plane की इमरजेंसी लैंडिंग, बम ब्लास्ट की मिली धमकी

इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद नागपुर एयरपोर्ट पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है।

author-image
Pratiksha Parashar
indigo flight
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मंगलवार सुबह फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद नागपुर एयरपोर्ट पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। विमान की जांच की जा रही है। 

फ्लाइट का नंबर भी मेंशन

बम की धमकी मिलने के बाद तय प्रोटोकॉल के तहत तुरंत इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि धमकी गंभीर थी। धमकी में फ्लाइट का नंबर तक स्पष्ट तौर पर दिया गया था। जब एयरलाइन को बम ब्लास्ट की धमकी मिली, उस समय तक फ्लाइट कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

कुछ संदिग्ध नहीं मिला

Advertisment

लोहित मतानी, डीसीपी नागपुर के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद मस्कट-कोच्चि-दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्रियों को उतार दिया गया है, जांच जारी है, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 

विमानों को मिल रही बम ब्लास्ट की धमकी

गौरतलब है कि अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे के बाद हर कोई हवाई सफर करने को लेकर डरा हुआ है। इस बीच कई विमानों को बम ब्लास्ट की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद विमानों की इमरजैंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, अब तक किसी भी फ्लाइट में बम या कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। 

Advertisment

यह खबर अपडेट की जा रही है....

Bomb Threat | Emergency Landing 

Emergency Landing Bomb Threat
Advertisment
Advertisment