/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/minister-of-state-for-home-nityanand-rai-in-rajya-sabha-2025-08-20-16-53-22.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा घेराबंदी (बॉर्डर फेंसिंग) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 2216.7 किलोमीटर है। इनमें से 1647.696 किलोमीटर हिस्से पर बाड़ (Fence) लगा दी गई है।
बोले- इतने किमी पर फेंसिंग संभव नहीं
राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि शेष 569.004 किलोमीटर क्षेत्र में से 112.780 किलोमीटर पर फेंसिंग करना संभव नहीं है। जबकि 456.224 किलोमीटर हिस्से पर अभी फेंसिंग होनी बाकी है। इसमें से केवल 77.935 किलोमीटर की भूमि निर्माण एजेंसी को सौंपी जा सकी है।
"The total length of the Indo-Bangladesh border in West Bengal is 2216.7 km, out of which 1647.696 km has been covered by fence. Out of balance stretch of 569.004 km, which is yet to be covered by fence and other border infrastructure works, 112.780 km is non-feasible and 456.224… pic.twitter.com/g8PR4zPrhd
— ANI (@ANI) August 20, 2025
378 किमी हिस्से में अटकी अधिग्रहण प्रक्रिया
बाकी 378.289 किलोमीटर हिस्से में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अटकी हुई है। इसमें से 148.971 किलोमीटर के लिए राज्य सरकार ने अब तक अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू नहीं की है, जबकि शेष 229.318 किलोमीटर जमीन अलग-अलग चरणों में अधिग्रहण प्रक्रिया से गुजर रही है।
India-Bangladesh border | Minister of State for Home Nityanand Rai | Rajya Sabha | rajya sabha today