Advertisment

India-Bangladesh border: 456 में 78 किमी सीमा पर काम, 378 किमी भूमि अधिग्रहण में अटका

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा फेंसिंग पर बड़ी जानकारी। 2216.7 किमी सीमा में से 1647.696 किमी पर फेंसिंग पूरी, शेष 456.224 किमी में से केवल 77.935 किमी पर काम हुआ। बाकी 378.289 किमी भूमि अधिग्रहण में अटका।

author-image
Dhiraj Dhillon
Minister of State for Home Nityanand Rai in Rajya Sabha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा घेराबंदी (बॉर्डर फेंसिंग) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 2216.7 किलोमीटर है। इनमें से 1647.696 किलोमीटर हिस्से पर बाड़ (Fence) लगा दी गई है।

बोले- इतने किमी पर फेंसिंग संभव नहीं

राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि शेष 569.004 किलोमीटर क्षेत्र में से 112.780 किलोमीटर पर फेंसिंग करना संभव नहीं है। जबकि 456.224 किलोमीटर हिस्से पर अभी फेंसिंग होनी बाकी है। इसमें से केवल 77.935 किलोमीटर की भूमि निर्माण एजेंसी को सौंपी जा सकी है। 

378 किमी हिस्से में अटकी अधिग्रहण प्रक्रिया

बाकी 378.289 किलोमीटर हिस्से में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अटकी हुई है। इसमें से 148.971 किलोमीटर के लिए राज्य सरकार ने अब तक अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू नहीं की है, जबकि शेष 229.318 किलोमीटर जमीन अलग-अलग चरणों में अधिग्रहण प्रक्रिया से गुजर रही है।

Advertisment

India-Bangladesh border | Minister of State for Home Nityanand Rai | Rajya Sabha | rajya sabha today

Rajya Sabha west Bengal rajya sabha today India-Bangladesh border Minister of State for Home Nityanand Rai
Advertisment
Advertisment