/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/jlRrweyb1bhhfBGR1ef5.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण टाटा आईपीएल 2025 को बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। बीसीसीआई द्वारा जारी सूचना के मुताबिक यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। एक सप्ताह के लिए स्थगित हुए आईपीएल की नई शेड्यूल जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें, दोनों देशों के बीच जारी तनाव को लेकर काफी समय से आईपीएल के मैचों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे। इसके साथ ही पाकिस्तान में खेली जा रही पीसीएल को भी दुबई में शिफ्ट कर दी गई है। बता दें कि गुरुवार रात धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया था। जिसके बाद अब बीसीसीआई ने क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका देते हुए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया।
TATA IPL 2025 suspended for one week.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
More details here 👇👇 | #TATAIPL
स्थगन की मांग की थी
BCCI ने बताया कि यह कदम सभी प्रमुख हितधारकों, फ्रेंचाइज़ियों, खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर्स और प्रायोजकों के साथ परामर्श के बाद उठाया गया है। अधिकांश टीमों ने अपने खिलाड़ियों की चिंता और मौजूदा हालात को देखते हुए स्थगन की मांग की थी। BCCI ने कहा कि वह देश की सुरक्षा व्यवस्था और सशस्त्र बलों की क्षमताओं पर पूर्ण विश्वास रखता है, लेकिन सभी पक्षों के सामूहिक हित में यह निर्णय लेना जरूरी था।
नया शेड्यूल जल्द होगा घोषित
BCCI ने बताया कि स्थिति के मूल्यांकन के बाद टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और स्थानों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सभी बदलाव राष्ट्रीय सुरक्षा की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए करेगा। इस फैसले में शीर्षक प्रायोजक टाटा, और अन्य सभी सहयोगी पार्टनरों ने भी BCCI का साथ दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए IPL के निलंबन को आवश्यक कदम बताया।
india pakistan latest tension | India Pakistan News