/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/pcX8ZMqWPDO34WKyjEG5.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने आपातकाल की स्थिति में मदद के लिए हॉटलाइन नंबर और संपर्क जानकारी साझा की है। इससे पहले दूतावास ने नागरिकों से सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की थी।
We request everyone in Iran to join the below given Telegram Link to receive updates on the situation from the Embassy. Kindly note that this Telegram Link is ONLY for those Indian Nationals who are currently in Iran.https://t.co/6rLuloaEYO
— India in Iran (@India_in_Iran) June 15, 2025
सोशल मीडिया पर एडवाइजारी जारी
ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में भारतीय दूतावास ने रविवार को भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। दूतावास ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एडवाइजारी और नंबर जारी किए हैं और संपर्क जानकारी साझा की, ताकि आपातकाल में भारतीय नागरिक मदद की मांग कर सकें।
सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें
इससे पहले दूतावास ने भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की थी। जारी बयान में कहा गया, "ईरान की मौजूदा हालत को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से गुजारिश है कि वे सतर्क रहें, गैर-जरूरी सफर से बचें, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करें और स्थानीय प्रशासन की सलाह के मुताबिक सावधानियां बरतें।"