/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/nia-2025-07-12-12-04-39.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) की गतिविधियों से जुड़े एक मुख्य आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रिजवान अली उर्फ अबू सलमा उर्फ मोला के रूप में हुई है, जो पुणे में सक्रिय आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल का अहम हिस्सा और प्रमुख साजिशकर्ता बताया जा रहा है। यह केस में 11वां गिरफ्तारी है।
देश विरोधी गतिविधियों में था शामिल
एनआईए ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि रिजवान आईएसआईएस की भारत विरोधी साजिश में शामिल था। वह देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे ठिकानों की तलाश कर रहा था, जिनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा सके। एजेंसी के मुताबिक, वह लोगों को हथियार चलाना और आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाना भी सिखा रहा था।
सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का था प्लान
रिजवान की गिरफ्तारी के लिए एजेंसी ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था। एनआईए के अनुसार, रिजवान और अन्य आरोपी भारत में इस्लामी शासन थोपने की योजना बना रहे थे। वे देश को अस्थिर करने और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के उद्देश्य से कई आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहे थे। इस मामले में एनआईए पहले ही 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शमिल नाचन, आकिफ नाचन, शाहनवाज आलम, अब्दुल्ला फैयाज शेख और तलहा खान के नाम शामिल हैं।
NIA ने साजिश की नाकाम
सभी आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA), विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। एनआईए ने कहा है कि वह भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और देश में आतंक व हिंसा फैलाकर इस्लामी शासन स्थापित करने की आईएसआईएस की साजिश को विफल करने की दिशा में जांच जारी रखे हुए है।