/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-15-24-11.jpg)
jagannath yatra
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-16-36-23.png)
जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का शुभारंभ
ओडिशा में 27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा ने विधिपूर्वक रथों पर विराजमान होकर गुंडिचा मंदिर की ओर प्रस्थान किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-15-28-54.png)
श्रद्धा का सैलाब
रथ यात्रा में लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो इस आयोजन की भव्यता और धार्मिक महत्व को दर्शाता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-16-58-19.png)
सुरक्षा की जिम्मेदारी
यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त, 275 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की गई थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-15-46-04.png)
गर्मा पर भारी आस्था
गर्मी और अत्यधिक भीड़ के कारण 625 से अधिक श्रद्धालु बीमार पड़े। अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-15-49-33.png)
यात्रा की अवधि
जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून से शुरू होकर 5 जुलाई 2025 तक चलेगी। इस दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और परंपराएँ आयोजित की गईं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-15-53-03.png)
श्रद्धा की रस्सी
यात्रा के दौरान अत्यधिक भीड़ के कारण 581 श्रद्धालु घायल हुए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-16-51-22.png)
छेरा पहरा परंपरा
यात्रा के पहले दिन पुरी के गजपति महाराजा ने 'छेरा पहरा' परंपरा के तहत स्वर्ण झाड़ू से रथ मार्ग की सफाई की। यह परंपरा भगवान की सेवा और भक्तों के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/jagannath-yatra-2025-06-28-16-02-59.png)
सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक उल्लास
यात्रा के दौरान ओडिशी नृत्य, लोक संगीत और पारंपरिक कार्यक्रमों ने धार्मिक उल्लास को और बढ़ाया। श्रद्धालुओं ने इन कार्यक्रमों में भाग लेकर यात्रा के आनंद को दोगुना किया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)