/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/hospital-fire-jaipur-2025-10-06-07-03-44.jpg)
जयपुर, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात को दिल दहला देने वाली घटना से लोग दहल गए। ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें 8 मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, चीख-पुकार के बीच मरीजों और उनके परिजनों को बेड सहित बाहर शिफ्ट किया गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीमें और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जो अब पूरी तरह नियंत्रित हो चुकी है। ंहादस में छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दो लोगों ने सोमवार को सुबह अस्पताल में दम तोड़ा।
PM Narendra Modi expresses condolences on the demise of 6 people after a fire broke out in the ICU ward of Sawai Man Singh (SMS) Hospital, Jaipur, Rajasthan
— ANI (@ANI) October 6, 2025
"The loss of lives due to a fire tragedy at a hospital in Jaipur, Rajasthan, is deeply saddening. Condolences to those who… pic.twitter.com/6weTaPhHFa
आग ट्रॉमा आईसीयू में लगी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू हैं। सेमी आईसीयू (13 मरीज) और ट्रॉमा आईसीयू (11 मरीज) थे। आग ट्रॉमा आईसीयू में लगी, जहां ज्यादातर मरीज कोमा या गंभीर हालत में थे। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है। आग लगने से बिजली के उपकरणों से जहर भरी गैसें निकलीं, जिसने मरीजों की सांस लेने में तकलीफ होने लगी। डॉक्टरों और स्टाफ ने मरीजों को सपोर्ट सिस्टम सहित निचली मंजिल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन 6 गंभीर मरीजों को बचाया नहीं जा सका। बाकी 5 मरीजों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | On the fire incident at Sawai Man Singh Hospital, Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph says, "Our FSL team's investigation will reveal the cause of the fire. At first glance, it appears to be a short circuit, but the final cause will only be… pic.twitter.com/pNJrL23qud
— ANI (@ANI) October 5, 2025
कांस्टेबल की हिम्मत से बची कई मरीजों का जान
पुलिस के कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने साहस दिखाते हुए आग के बीच 10 से ज्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित निकाला, लेकिन खुद सांस की तकलीफ से जूझ रहे हैं। इन बहादुर जवानों का उपचार एसएमएस इमरजेंसी में चल रहा है। दूसरी मंजिल के सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने पूरे परिसर में सुरक्षा और फायर सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी है। मृतकों में सवाई माधोपुर के दिगंबर भी शामिल हैं।
#WATCH जयपुर (राजस्थान): शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने कहा, "आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया। डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला। सभी जगह विशेष निगरानी चल रही हैं। ये बहुत ही दुखद… pic.twitter.com/HFEN37SUxx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
इलाज कराने आए थे और आग की चपेट में आकर मौत
समाचार एजेंसी एनआई के अनुसार, सवाई माधोपुर के रहने वाले दिगंबर इस हादसे के पीड़ित में से एक हैं। वे रविवार रात करीब 9 बजे ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाए गए थे। आग लगने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अन्य मृतकों के नाम अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन सभी गंभीर रूप से बीमार थे।घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत SMS अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ चिकित्सा मंत्री जवाहर सिंह बेधम भी थे।
क्या बोले आपातकालीन प्रभारी
शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने कहा, "आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया। डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला। सभी जगह विशेष निगरानी चल रही हैं। ये बहुत ही दुखद घटना है।"fire | Jaipur hospital fire
#WATCH | SMS Hospital fire, Jaipur | "... The ICU caught fire. There was no equipment to extinguish it. There were no cylinders or even water to douse the fire. There were no facilities. My mother passed away...," says a person who lost a family member in the fire at Jaipur's… pic.twitter.com/BCV2Sa9jMT
— ANI (@ANI) October 6, 2025