Advertisment

जयपुर में हृदय विदारक हादसा, सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत

सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात को दिल दहला देने वाली घटना से लोग दहल गए। ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।

author-image
Mukesh Pandit
एडिट
Hospital fire Jaipur

जयपुर, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात को दिल दहला देने वाली घटना से लोग दहल गए। ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिसमें 8 मरीजों की मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, चीख-पुकार के बीच मरीजों और उनके परिजनों को बेड सहित बाहर शिफ्ट किया गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीमें और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जो अब पूरी तरह नियंत्रित हो चुकी है। ंहादस में छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दो लोगों ने सोमवार को सुबह अस्पताल में दम तोड़ा।

Jaipur hospital fire

आग ट्रॉमा आईसीयू में लगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू हैं। सेमी आईसीयू (13 मरीज) और ट्रॉमा आईसीयू (11 मरीज) थे। आग ट्रॉमा आईसीयू में लगी, जहां ज्यादातर मरीज कोमा या गंभीर हालत में थे। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है। आग लगने से बिजली के उपकरणों से जहर भरी गैसें निकलीं, जिसने मरीजों की सांस लेने में तकलीफ होने लगी। डॉक्टरों और स्टाफ ने मरीजों को सपोर्ट सिस्टम सहित निचली मंजिल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन 6 गंभीर मरीजों को बचाया नहीं जा सका। बाकी 5 मरीजों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

कांस्टेबल की हिम्मत से बची कई मरीजों का जान

पुलिस के कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने साहस दिखाते हुए आग के बीच 10 से ज्यादा मरीजों और परिजनों को सुरक्षित निकाला, लेकिन खुद सांस की तकलीफ से जूझ रहे हैं। इन बहादुर जवानों का उपचार एसएमएस इमरजेंसी में चल रहा है। दूसरी मंजिल के सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने पूरे परिसर में सुरक्षा और फायर सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी है। मृतकों में सवाई माधोपुर के दिगंबर भी शामिल हैं।

इलाज कराने आए थे और आग की चपेट में आकर मौत

समाचार एजेंसी एनआई के अनुसार, सवाई माधोपुर के रहने वाले दिगंबर इस हादसे के पीड़ित में से एक हैं। वे रविवार रात करीब 9 बजे ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाए गए थे। आग लगने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अन्य मृतकों के नाम अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन सभी गंभीर रूप से बीमार थे।घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत SMS अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उनके साथ चिकित्सा मंत्री जवाहर सिंह बेधम भी थे।

Advertisment

क्या बोले आपातकालीन प्रभारी

शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने कहा, "आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया। डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला। सभी जगह विशेष निगरानी चल रही हैं। ये बहुत ही दुखद घटना है।"fire | Jaipur hospital fire

Jaipur hospital fire fire
Advertisment
Advertisment