/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/05/nHNQooaoo0UHJAH4eW7v.jpg)
BARAMULA Photograph: (x)
Jammu Kashmir के बारामूला में ओल्ड टाउन पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला हुआ। किसी नुकसान की खबर नहीं है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में तथा उसके आसपास तलाशी अभियान जारी है। ब्लास्ट की वजह से लोगों में डर का माहौल है।
तलाशी के दौरान मिला ग्रेनेड पिन
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया, हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।
ग्रेनेड पुलिस चौकी के अंदर ब्लास्ट, कोई घायल नहीं
ग्रेनेड पुलिस चौकी के अंदर ऐसी जगह पर ब्लास्ट हुआ, जहां कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि अबतक पुलिस ने किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस हमले के बाद बारामूला पुलिस ने कहा कि वो जनता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इलाके के लोगों से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस को इसकी जानकारी दें।