Advertisment

Jammu में पाकिस्तानी निशान वाला संदिग्ध गुब्बारा मिला, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

जम्मू के नई बस्ती इलाके में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लोगो वाला संदिग्ध गुब्बारा मिला। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज की, आतंकवाद से जोड़कर सतर्कता बढ़ाई गई।

author-image
Dhiraj Dhillon
Pakistani Balloon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जम्मू, आईएएनएस जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में रविवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लोगो वाला एक संदिग्ध हवाई जहाज के आकार का गुब्बारा मिला। अधिकारियों ने बताया कि सफेद और केसरिया रंग का यह पाकिस्तानी गुब्बारा जम्मू के नई बस्ती इलाके में मिला और उस पर हरे रंग से 'पीआईए' लिखा हुआ था। 

सीमा पार से पहले भी छोड़े जाते रहे हैं गुब्बारे 

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तान की ओर से हवा में छोड़े गए गुब्बारे समय-समय पर सीमा से सटे जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में पाए गए हैं। कभी-कभी, राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भी ऐसी संदिग्ध वस्तुएं पाई गई हैं। 
ड्रग्स और नगदी के लिए होता ड्रोन का इस्तेमाल 
पाकिस्तानी सेना की मदद से सीमा पार से सक्रिय आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हथियार, ड्रग्स और नकदी ले जाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते रहे हैं। इन ड्रोन का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष उपकरण तैनात किए गए हैं। कई घटनाओं में, इन ड्रोन को आतंकवादियों या उनके ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं द्वारा उनके पेलोड उठाए जाने से पहले ही जमीन पर बरामद कर लिया गया है। 

पिछले सप्ताह भी मिला था गुब्बारा

एक सप्ताह पहले, सांबा जिले के सीमावर्ती शहर रामगढ़ के एक अग्रिम इलाके में पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) के लोगो वाला एक ऐसा ही विमान के आकार का गुब्बारा मिला था। एक पुलिस अधिकारी ने तब बताया था कि हरे और सफेद रंग का यह गुब्बारा जमीन पर पड़ा था। एक अग्रिम चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने इसे ढूंढ निकाला था। 

नागरिकों में दहशत फैलाने का प्रयास

Advertisment
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ड्रोन का उद्देश्य आतंकवाद को बढ़ावा देना होता है, लेकिन पाकिस्तानी चिह्नों वाले गुब्बारों का उद्देश्य सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाना और आम नागरिकों में दहशत पैदा करना माना जाता है। बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ी है। 

पाकिस्तान द्वारा किया गया ड्रोन का इस्तेमाल 

भारत ने सख्त संदेश देते हुए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने नौ आतंकी ढांचे नष्ट किए, तो पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाया था। इस दौरान पाकिस्तान द्वारा जम्मू संभाग में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक ले जाने वाले ड्रोन का व्यापक रूप से उपयोग किया गया था। 

सेना ने एक दर्जन ड्रोन मार गिराए थे 

श्रीनगर शहर में आकाश में उड़ते देखे गए एक दर्जन से अधिक ऐसे ड्रोनों को सेना ने मार गिराया था। पाकिस्तान द्वारा नागरिक सुविधाओं और रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के बाद बढ़ी हुई तनातनी में, 10 मई को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। 
 jammu | drone | Pakistani balloon
jammu drone Pakistani balloon
Advertisment
Advertisment