Advertisment

k9 रोलो डॉग का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, जानें क्या है वजह

ऐसा ही एक वफादार योद्धा था CRPF की 228वीं बटालियन का K9 डॉग रोलो, जिसे छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 

author-image
Jyoti Yadav
K9 Rollo Dog's funeral was held with state honors, know the reason
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़, वाईबीएन डेस्क |देश के जवान सिर्फ इंसान नहीं होते, कभी-कभी वो चार पैरों पर चलते हैं और वफादारी की मिसाल बन जाते हैं। ऐसा ही एक वफादार योद्धा था CRPF की 228वीं बटालियन का K9 डॉग रोलो, जिसे छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 

ऑपरेशन से लौटते समय हुआ हमला

27 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा हिल्स में एक विशेष ऑपरेशन से लौटते समय रोलो और उसके हैंडलर पर मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। हमले में रोलो को करीब 200 मधुमक्खियों ने डंक मारा, जिससे उसे एनाफिलेक्टिक शॉक (Anaphylactic Shock) आया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

CRPF के जवानों ने दी अंतिम सलामी

रोलो की मौत से बटालियन के जवानों की आंखें नम हो गईं। 228वीं बटालियन के जवानों ने नियमों के अनुसार रोलो को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के समय जवानों ने उसे सलामी दी और फूल अर्पित किए। रोलो के हैंडलर भी उस क्षण भावुक हो उठे।

मशीन नहीं, साथी था रोलो

Advertisment

महज़ 2 साल का रोलो स्निफर डॉग था, जो विस्फोटक खोजने और ऑपरेशन में CRPF की बड़ी मदद करता था। उसकी सूंघने की क्षमता ने कई बार जवानों को खतरे से बचाया था। ऐसे ऑपरेशन में शामिल K9 डॉग्स को सेना और अर्धसैनिक बलों में एक सैनिक की तरह दर्जा दिया जाता है। बता दें, k9 रोलोछत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा हिल्स में एक विशेष ऑपरेशन का हिस्सा था। इसी ड्यूटी से लौटते समय रोलो और उसके हैंडलर पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। 

Advertisment
Advertisment