Advertisment

Kamal Haasan को 24 घंटे का अल्टीमेटम, ठग लाइफ पर बैन तय?

कमल हासन के कन्नड़ भाषा पर दिए बयान से विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटक फिल्म चैंबर ने 24 घंटे में माफी की मांग की है, नहीं तो उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' पर बैन लगेगा। सोशल मीडिया पर मामला गरमाया।

author-image
Ajit Kumar Pandey
KAMAL HASAN, FILM THUG LIFE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । कमल हासन के बयान से भड़के कन्नड़ प्रेमी! कर्नाटक फिल्म चैंबर ने दी चेतावनी- 24 घंटे में माफी नहीं तो ठग लाइफ पर बैन। कन्नड़ भाषा को लेकर बॉलिवुड बनाम क्षेत्रीय भावनाओं की जंग फिर तेज़। कमल हासन का बयानी बम बना कर्नाटक में गुस्से की वजह। अब फिल्म इंडस्ट्री भी हो गई दो फाड़- समर्थन बनाम विरोध। क्या माफी से सुलझेगा मामला या गहराएगा कर्नाटक-बॉलीवुड टकराव?

कमल हासन के कन्नड़ भाषा पर दिए बयान से विवाद गहरा गया है। कर्नाटक फिल्म चैंबर ने उन्हें 24 घंटे में माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को राज्य में रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया है।

क्या है पूरा विवाद?

कमल हासन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कन्नड़ भाषा को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे कर्नाटक के लोग ‘अपमानजनक’ मान रहे हैं। ये मामला तब और भड़क गया जब सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर विरोध शुरू हुआ।

कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तुरंत प्रेस कांफ्रेंस कर चेतावनी दी—"कमल हासन को 24 घंटे में बिना शर्त माफी मांगनी होगी, वरना उनकी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में बैन कर दिया जाएगा।"

कमल हासन का जवाब अब तक क्यों नहीं आया?

Advertisment

अब तक न तो कमल हासन और न ही उनकी टीम ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। यही चुप्पी फैंस और विरोधियों दोनों को असमंजस में डाल रही है।

इसी बीच कर्नाटक में कन्नड़ संगठनों ने भी सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर #BanThugLife ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म इंडस्ट्री दो फाड़ में बंटी

जहां कुछ कलाकार कमल हासन का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई दक्षिण भारतीय स्टार्स और फिल्ममेकर्स कन्नड़ भाषा के समर्थन में आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।

Advertisment

दिग्गज एक्टर उपेंद्र ने कहा, "कोई भी भाषा किसी से छोटी नहीं होती। सार्वजनिक हस्तियों को बोलते समय ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए।"

‘ठग लाइफ’ पर संकट गहराया

‘ठग लाइफ’ कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म मानी जा रही है, जिसे लोकेश कनकराज निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है।

लेकिन अगर कर्नाटक में बैन लगता है, तो इसका बड़ा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा। दक्षिण भारत में कमल हासन की फिल्मों का अच्छा-खासा बाजार है।

विवाद का असर कितना गहरा सकता है?

Advertisment

यह विवाद सिर्फ एक फिल्म या एक अभिनेता का मामला नहीं है, बल्कि भाषा और क्षेत्रीय अस्मिता से जुड़ा सवाल बन गया है। ऐसे में अगर कमल हासन जल्द माफी नहीं मांगते, तो यह विवाद राष्ट्रीय बहस का रूप ले सकता है।

क्या कमल हासन को तुरंत माफी मांग लेनी चाहिए या उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया? नीचे कमेंट करें और अपनी राय ज़रूर साझा करें।

kannada news | breaking news today |

breaking news today kannada news
Advertisment
Advertisment