/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/bridal-full-hand-design-29-2025-07-10-10-51-12.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने राजनीति में बड़ी उम्मीदों के साथ कदम रखा था, लेकिन अब लगता है कि यह दुनिया उनके लिए उतनी सहज नहीं है। हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कंगना ने राजनीति को लेकर अपनी मुश्किलें और अनुभव साझा किए हैं। मार्च 2024 में बीजेपी जॉइन करने वाली कंगना ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बनीं। लेकिन अब वह खुलकर मान रही हैं कि यह जिम्मेदारी उनकी पूर्व पृष्ठभूमि से काफी अलग है।
Advertisment
राजनीति में "मजा नहीं", सिर्फ समझ आ रही है
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कंगना से पूछा गया कि क्या उन्हें राजनीति में मजा आ रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी समझ आ रही है, लेकिन मैं नहीं कहूंगी कि इसमें मुझे मजा आ रहा है। यह समाज सेवा जैसा काम है, जो मेरी पृष्ठभूमि का हिस्सा नहीं रहा। मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं लोगों की सेवा करूंगी। उन्होंने आगे बताया कि वह पहले महिलाओं के अधिकारों के लिए सक्रिय रहीं, लेकिन आम जनता की रोजमर्रा की समस्याएं उनसे किस तरह जुड़ती हैं, यह उनके लिए नया अनुभव है।
टूटी नाली या सड़क की शिकायतें आती हैं
Advertisment
जब लोग मुझसे टूटी नाली या सड़क की शिकायत करते हैं, तो मैं सोचती हूं कि मैं तो सांसद हूं, यह तो पंचायत या राज्य सरकार का मामला है। लेकिन वे कहते हैं आपके पास पैसा है, आप ही ठीक करवा दीजिए।हिमाचल के मंत्री का तंज झांसी की रानी बनने के लिए असली ताकत चाहिएकंगना के इस बयान पर हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अभिनेत्री पर तंज कसते हुए कहा कि झांसी की रानी बनने के लिए मुंह में पूरे 32 दांत चाहिए, रील लाइफ में सब कुछ नकली होता है।नेगी का यह बयान सीधे तौर पर कंगना की राजनीतिक समझ और जिम्मेदारियों से जूझने की उनकी क्षमता पर सवाल खड़ा करता है। kangana ranaut
Advertisment