Advertisment

Indo-PAK Tension: दहशत में गुजरी कश्मीरियों की रात.. लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

त भर चली गोलीबारी के बाद सुबह जो तस्वीरें आई उससे साफ जाहीर है कि लोगों की रात कितनी दहशत में गुजरी। पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

author-image
Jyoti Yadav
Kashmiris spent the night in terror... people told what they saw with their own eyes
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क |8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से की गई दुस्साहसी कार्रवाई का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) किए। भारतीय सेना ने इन हमलों को न केवल विफल किया, बल्कि कड़ा जवाब भी दिया। सेना ने कहा कि वह राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और हर नापाक मंशा को सख्ती से कुचला जाएगा। रात भर चली गोलीबारी के बाद सुबह जो तस्वीरें आई उससे साफ जाहीर है कि लोगों की रात कितनी दहशत में गुजरी। पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। स्थिति अत्यधिक तनावपूर्ण बनी हुई है।

Advertisment

हमारी बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया

पठानकोट, में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है और निवासियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी दिनचर्या फिर से शुरू कर दी है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "यहां स्थिति बहुत शांत है। लोग अपने नियमित काम के लिए बाहर निकल गए हैं और किसी तरह का डर या घबराहट नहीं है। मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा - चल रहा ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में जो हुआ, उसका एक उचित जवाब है, जहां हमारी बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया। पाकिस्तान के खिलाफ इस ऑपरेशन में पूरी स्थानीय आबादी भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है।"

Advertisment

सैनिकों ने शानदार तरीके से जवाब दिया

अखनूर में रात भर में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोका। स्थानीय निवासी दीपक सिंह कहते हैं, "पाकिस्तान पिछले कुछ समय से इस तरह की गोलीबारी कर रहा था, लेकिन कल रात उन्होंने हद पार कर दी। जैसा कि आप सभी जानते हैं, उन्होंने न केवल जम्मू पर बल्कि कई प्रमुख स्थानों पर एक साथ हमला किया। हालांकि, हमारे सैनिकों ने शानदार तरीके से जवाब दिया और उन मिसाइलों को आसमान में ही रोक दिया।"

Advertisment

शहरों पर हमला करके शर्मनाक हरकत की

उधमपुर, में  भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तानी मिसाइल हमलों को सफलतापूर्वक विफल करने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने विचार साझा किए।
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "कल पाकिस्तान ने हमारे कुछ शहरों पर हमला करके शर्मनाक हरकत की। लेकिन हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि आज का भारत पहले वाला भारत नहीं है। आप देख सकते हैं कि हमने उनकी सभी योजनाओं को कितनी प्रभावी ढंग से विफल किया। पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से पूरी तरह मिटा देना चाहिए।"

Advertisment

बता दें, उरी के लागामा गांव में पाकिस्तान द्वारा रात 12 से 1 बजे के बीच की गई गोलाबारी में तीन दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गईं। विस्फोटों की गूंज रातभर सुनाई दी और नागरिकों में डर का माहौल बन गया। हमलों के कारण कई सीमावर्ती गांवों में घर और दुकानें जल गईं। स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों से 9 और 10 मई को सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। प्रदेश की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया है।पाकिस्तान की ओर से किए गए एकतरफा हमलों का भारतीय सेना ने साहसिक और योजनाबद्ध तरीके से मुकाबला किया। ऑपरेशन सिंदूर न केवल सैन्य रणनीति का उदाहरण बना, बल्कि राष्ट्र के प्रति सेना की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

india operation sindoor | Operation Sindoor | India Pakistan Tension | India Pakistan News | India Pakistan Nuclear War | india pakistan war 

India Pakistan Tension India Pakistan Nuclear War India Pakistan News Operation Sindoor india operation sindoor india pakistan war
Advertisment
Advertisment