/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/TdByq5WuCPFUJwk5ta5g.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), वाईबीएन डेस्क। kedarnath news: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार संग विशेष पूजा भी की। बदरी-केदार मंदिर समिति और केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने मंदिर परिसर में उनका भव्य स्वागत किया। बता दें कि इन दिनों आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ वीआईपी श्रद्धालु भी बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/SZtUHuKMG1CMcG2x37AK.jpg)
परिवार के साथ पहुंंचे सेना प्रमुख, बोले- अदभुत
सेना प्रमुख के साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी इस तीर्थ यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने लगभग आधा घंटा बाबा केदार की विशेष पूजा की।सेना प्रमुख ने केदारनाथ धाम की दिव्यता और भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा, "यह स्थान अत्यंत पवित्र और अद्भुत है। यहां आकर मन को अपार शांति मिलती है।"हाल ही में कई वीआईपी दर्शनार्थी केदारनाथ पहुंचे हैं।
Uttarakhand | Army Chief General Upendra Dwivedi visited Kedarnath Dham and offered prayers.
— ANI (@ANI) June 8, 2025
Source: Temple Committee pic.twitter.com/9u9FGPXyag
2 मई को खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट
Advertisment
kedarnath yatra 2025: इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले गए थे। तब से लेकर अब तक 8,65,614 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। 7 जून को सिर्फ एक दिन में ही 23,532 भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। बता दें कि 6 जून को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और 2 जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी केदारनाथ में पूजा-अर्चना की थी।
Advertisment