/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/faOmJTiHOSGrJEkfMTyR.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कः दिल्ली में हार के बाद से अरविंद केजरीवाल लापता हैं। सभी उनको तलाश कर रहे हैं। कभी पता चलता है कि वो पंजाब में हैं तो कभी कहीं दूसरी जगह पर दिख जाते हैं। लेकिन अब वो वजह सामने आ गई है जिसकी वजह से केजरीवाल दिल्ली में नहीं दिख रहे हैं। दरअसल उनके पास अपना घर भी नहीं है। हालात इतने बेचारगी वाले हैं कि उनको दूसरे नेता के घर रहना पड़ रहा है।
दिल्ली HC से गुहार लगा मांगा घर
फिलहाल उन्होंने अदालत से मांग की है कि उन्हें एक अदद बंगला दिलाया जाए। ऐसा बंगला जो न्यारा हो। दिल्ली उच्च न्यायालय 25 अगस्त को आम आदमी पार्टी (आप) की उस याचिका पर विचार करेगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी में आवासीय आवास आवंटित करने की मांग की गई है। जस्टिस सचिन दत्ता ने विस्तृत सुनवाई के लिए मामले को स्थगित कर दिया है। केजरीवाल को आवास आवंटित करने के लिए केंद्र से निर्देश मांगने वाली याचिका पर जस्टिस ने कहा कि इसकी तह में जाकर चीजों का पता लगाना होगा।
याचिका में कहा गया है कि किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष को दिल्ली में एक सरकारी आवास का अधिकार है, बशर्ते उनके पास न तो अपना कोई घर हो और न ही उन्हें किसी अन्य आधिकारिक पद पर कोई आवास आवंटित किया गया हो। आप के वकील राहुल मेहरा ने कहा- सभी पूर्व शर्तें पूरी हो चुकी हैं। एक राष्ट्रीय संयोजक हैं, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। हम उनके लिए आवास का अनुरोध कर रहे हैं। मेहरा ने अदालत को बताया कि आप ने पिछले साल 20 सितंबर को अधिकारियों को पत्र लिखा था। उसके बाद एक रिमाइंडर भी भेजा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पिछली बार अदालत ने पार्टी कार्यालय के लिए जगह दी थी। मौजूदा अनुरोध आवासीय सुविधा के लिए है।
कोर्ट को बताया- मंडी हाउस में दूसरे के घर रह रहे आप सुप्रीमो
हाईकोर्ट के बताया गया है कि केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। इसके बाद से वह मंडी हाउस के पास एक अन्य पार्टी सदस्य के सरकारी आवास में रह रहे हैं। वो दिल्ली के सीएम रह चुके हैं। उनको राजनीति में एक्टिव रहना है। लिहाजा अदालत उनको दिल्ली में कहीं पर भी एक अदद सरकारी बंगला दिलाने की कृपा करे। इस य़ाचिका पर अदालत क्या फैसला देती है ये समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल लोग इस सवाल को पूछने से गुरेज करेंगे कि केजरीवाल फिलहाल कहां रह रहे हैं?
फ्लैगस्टाफ रोड के घर को लेकर मचा था बवाल
केजरीवाल 10 सालों तक दिल्ली के सीएम रहे थे। सीएम रहने के दौरान शराब घोटाले में उनको तिहाड़ की हवा भी खानी पड़ी। जेल में रहने के दौरान जो आम चुनाव हुए उसमें आप का सूपड़ा साफ हो गया। फजीहत तो तब हुई जब केजरीवाल बीजेपी के हाथों दिल्ली की सत्ता तक गंवा बैठे। उसके बाद से वो दिल्ली में सक्रिय हैं। वैसे उनके पहले सरकारी आवास को लेकर बीजेपी उन पर हमलावर है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने अपने घर को शीशमहल में तब्दील करने के लिए करोड़ों रुपये फूंक दिए।
arvind kejriwal, delhi high court, kejriwal's house, delhi news