/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/kiren-rijiju-2025-07-28-10-50-18.jpg)
Operation Sindoor पर संसद में चर्चा से पहले किरेन रिजिजू का बड़ा संदेश | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज सोमवार 28 जुलाई 2025 को संसद का मानसून सत्र, एक हफ्ते की गतिरोध के बाद अब एक अहम चर्चा के लिए तैयार है। आज से लोकसभा और राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर जोरदार चर्चा शुरू होगी।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल @KirenRijiju पर एक पोस्ट किया कि ''When Ravan crossed the Laxman Rekha, Lanka burned. When Pakistan crossed the red lines drawn by India, terrorist camps faced the fire!'' ''जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।'' अब राजनीतिक तौर पर इसके मायने निकाले जा रहे हैं।
Discussion on #OperationSindoor to begin today...
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 28, 2025
When Ravan crossed the Laxman Rekha, Lanka burned. When Pakistan crossed the red lines drawn by India, terrorist camps faced the fire!
जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा… pic.twitter.com/GHh6MtkzsL
चर्चा के लिए सत्तारूढ़ और विपक्ष ने कसी कमर
सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष दोनों ने इस चर्चा के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए अगले तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
खास बात यह है कि दोनों पक्षों ने 16-16 घंटे की चर्चा पर सहमति जताई है, जो आमतौर पर तय समय से ज्यादा चलती है। संसद का यह सप्ताह बेहद राजनीतिक रूप से गर्म रहने वाला है, जहां कई वरिष्ठ नेता बहस की अगुवाई करेंगे।
Operation Sindoor | parliament