Advertisment

Operation Sindoor पर संसद में चर्चा से पहले किरेन रिजिजू का बड़ा संदेश

28 जुलाई 2025, सोमवार को संसद का मानसून सत्र फिर से शुरू होगा। दोनों सदनों में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दों पर गंभीर बहस होगी। इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान से हलचल मचा दिया है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
KIREN RIJIJU-2025-09-02

Operation Sindoor पर संसद में चर्चा से पहले किरेन रिजिजू का बड़ा संदेश | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज सोमवार 28 जुलाई 2025 को संसद का मानसून सत्र, एक हफ्ते की गतिरोध के बाद अब एक अहम चर्चा के लिए तैयार है। आज से लोकसभा और राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर जोरदार चर्चा शुरू होगी। 

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल @KirenRijiju पर एक पोस्ट किया कि ''When Ravan crossed the Laxman Rekha, Lanka burned. When Pakistan crossed the red lines drawn by India, terrorist camps faced the fire!'' ''जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।'' अब राजनीतिक तौर पर इसके मायने निकाले जा रहे हैं। 

चर्चा के लिए सत्तारूढ़ और विपक्ष ने कसी कमर

सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्ष दोनों ने इस चर्चा के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए अगले तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

खास बात यह है कि दोनों पक्षों ने 16-16 घंटे की चर्चा पर सहमति जताई है, जो आमतौर पर तय समय से ज्यादा चलती है। संसद का यह सप्ताह बेहद राजनीतिक रूप से गर्म रहने वाला है, जहां कई वरिष्ठ नेता बहस की अगुवाई करेंगे।

Operation Sindoor | parliament 

parliament kiren rijiju Operation Sindoor
Advertisment
Advertisment