Advertisment

जानिए Tahawwur Rana को लाने वाली स्पेशल टीम के बारे में, इस कोर्ट में हो सकती है पेशी

एनआईए, रॉ और स्वाट टीम से बनाई गई इस स्पेशल टीम के लिए स्पेशल विमान की व्यवस्था की गई थी। टीम किसी भी समय तहव्वुर राणा को लेकर भारत पहुंचने वाली है।

author-image
Dhiraj Dhillon
तहव्वुर राणा

Photograph: (Google)

 Tahawwur Rana extradition: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक और खूंखार आतंकी Tahawwur Hussain Rana को अमेरिका से लेकर आने वाली टीम में एक से एक धुरंधर अधिकारी हैं। एनआईए, रॉ और स्वाट टीम से बनाई गई इस स्पेशल टीम के लिए स्पेशल विमान की व्यवस्था की गई थी। टीम किसी भी समय तहव्वुर राणा को लेकर भारत पहुंचने वाली है। माना जा रहा है कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा को पेश किया जाएगा।

NIA और RAW की है स्पेशल टीम

आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) और RAW की स्पेशल टीम भारत लेकर आ रही है। स्पेशल टीम के दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने की संभावना है, हालांकि इस संबंध में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। दरअसल तहव्वुर राणा को आम आतंकी नहीं है। उसकी सुरक्षा के ल‌िए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। पूरे ऑपरेशन को कड़ी सुरक्षा में अंजाम दिया जाना है। 

तहव्वुर के प्रत्यार्पण से पाकिस्तान पस्त

तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर हुआ करता था, यह बात किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तानी सेना की वर्किंग कैसी है, यही कारण है कि पेशे से डॉक्टर तहव्वुर राणा एक विध्वंसक बन बैठा, लेकिन अब वह भारत के शिकंजे में आ चुका है। उम्मीद की जा रही है कि सुरक्षा एजेसियां उससे पूछताछ के बाद पाकिस्तानी करतूतों को दुनिया के सामने लाने में कामयाब होंगी। 

पटियाला हाउस कोर्ट में वचुअली होगी पेशी

आतंकी तहव्वुर राणा की पेशी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में की जाएगी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से आतंकी की पेशी वचुअली हो सकती है। तहव्वुर राणा को एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा। पेशी से पहले तहव्वुर का मेडिकल परीक्षण होगा।

आतंकवाद पर गंभीर है मोदी सरकार

बता दें कि मोदी सरकार आतंकवाद के मामले में बहुत ही गंभीर है और इससे निपटने के लिए कड़े से कड़े कदम उठा रही है। इसमें भारत की डिप्लोमेसी खासी कारगर साबित हो रही है। अमेरिका से तहव्वुर राणा क‌ा प्रत्यार्पण भी भारत की मजबूत डिप्लोमेसी का ही परिणाम है। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तहव्वुर राणा की प्रत्यार्पण की घोषणा की थी, ट्रंप अपनी घोषणा को पूरा कर चुके हैं। अब पा‌किस्तान के बेनकाब होने की बारी है। अमेरिकी प्रशासन भी पाकिस्तान की हरकतों से अच्छी तरह वाकिफ है।
Tahawwur Rana extradition Tahawwur Rana Tahawwur Hussain Rana
Advertisment
Advertisment