/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/0tJK0xCiyj0md4wTMQMg.jpg)
हैदराबाद, वाईबीएन नेटवर्क | पहलगाम आतंकी हमले के चलते अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़ देश लौटे राहुल गांधी अपने जम्मू -कश्मीर दौरे को लेकर सूर्खियों में चल ही रहे थे कि उन्हें एक आलोचना का सामना करना पड़ गया। फिलहाल राहुल गांधी तेलंगाना गए पहुंचे है। इस बीच उन्हें विरोध सहना पड़ा। बीआरएस पार्टी की के.कविता ने उन्हें इलेक्शन गांधी तक कह दिया। उन्होंने कहा कि वो अक्सर इलेक्शन के समय ही तेलंगाना आते हैं, इसलिए मैं उनको इलेक्शन गांधी ही कहूंगी।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: BRS MLC के. कविता ने कहा, "राहुल गांधी तेलंगाना आए हैं और हम उनका स्वागत करते हैं... आज आपको अचानक जातियों के बीच के मुद्दे याद आ रहे हैं... हम इस बात का विरोध करते हैं... आप संविधान और सभी लोगों की रक्षा करने की बात करते हैं तो आप पहले तेलंगाना से शुरू… pic.twitter.com/FIcdES3dNz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
इलेक्शन गांधी ही बुलाऊंगी
दरअसल आज राहुल गांधी हैदराबाद में आयोजित HICC भारत शिखर सम्मेलन में पहुंचे। इसपर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता ने कहा, "राहुल गांधी तेलंगाना आए हैं और हम उनका स्वागत करते हैं। आज आपको अचानक जातियों के बीच के मुद्दे याद आ रहे हैं। हम इस बात का विरोध करते हैं। आप संविधान और सभी लोगों की रक्षा करने की बात करते हैं तो आप पहले तेलंगाना से शुरू कीजिए। आप तेलंगाना हमेशा चुनाव में ही आते हैं इसलिए मैं आपको हमेशा इलेक्शन गांधी ही बुलाऊंगी। आज आप यहां आए हैं तो छात्रों और तेलंगाना के लिए कुछ करके जाइए।"
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: BRS MLC के. कविता ने कहा, "राहुल गांधी तेलंगाना आए हैं और हम उनका स्वागत करते हैं... आज आपको अचानक जातियों के बीच के मुद्दे याद आ रहे हैं... हम इस बात का विरोध करते हैं... आप संविधान और सभी लोगों की रक्षा करने की बात करते हैं तो आप पहले तेलंगाना से शुरू… pic.twitter.com/FIcdES3dNz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
बता दें, बीतें दिनों ही तेलंगाना में विधान परिषद की एक सीट के लिए मतदान हुआ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने हैदराबाद स्थानीय निकाय एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी उम्मीदवार मिर्जा रियाज उल हसन इफेंडी को 63 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पर बड़ी जीत दर्ज की।
राहुल गांधी का श्रीनगर दौरा
बता दें, अमेरिका दौरा छोड़ देश आए राहुल गांधी ने श्रीनगर का दौरा किया। जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित से भी मुलाकात की। राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें आतंकवादियों को सफल नहीं होने देना है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा देश एक साथ खड़ा है।