/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/traffic-rule-update-2025-08-30-14-28-13.jpg)
ट्रैफिक पुलिस को 'सॉरी सर' कहने से पहले जान लें अपने अधिकार | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । क्या आप भी हर बार ट्रैफिक पुलिस को देखकर घबरा जाते हैं? क्या चालान कटने के डर से आप हमेशा 'सॉरी सर' कहते रह जाते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, सड़क पर सिर्फ गाड़ी चलाना ही काफी नहीं है बल्कि आपको अपने कानूनी अधिकार भी पता होने चाहिए। यह जानकारी न होने पर अक्सर लोग पुलिसकर्मियों की मनमानी का शिकार हो जाते हैं। इस स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण अधिकारों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानकर आप बेवजह के चालान से बच सकते हैं।
आपको बता दें कि नेशनल क्राइम इंवेस्टीगेशन ब्यूरो यानि एनसीआईबी ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक हैंडल एक्स पर एक पोस्ट के जरिए साझा की है। इस पोस्ट में आम नागरिकों के लिए बड़े काम की कानूनी जानकारी दी गई है। कानूनी अनभिज्ञता के कारण तमाम लोग शोषण के शिकार भी बन जाते हैं साथ ही कभी कभी ट्रैफिक रूल को भी हम नजरअंदाज कर जाते हैं जिससे गैर जरूरी फाइन देना पड़ता है।
दरअसल, हर दिन लाखों लोग सड़क पर निकलते हैं और उनमें से ज्यादातर को ट्रैफिक नियमों और पुलिस के अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। इसी अनभिज्ञता का फायदा उठाकर कई बार पुलिसकर्मी नियमों से हटकर व्यवहार करते हैं। यदि आप अपने अधिकारों को जान लें, तो न केवल आप बेवजह की बहस से बच सकते हैं, बल्कि सम्मानपूर्वक अपनी बात भी रख सकते हैं। आपकी गाड़ी की चाबी निकालना या बिना वजह गाली-गलौज करना कानूनी तौर पर गलत है।
अगर आप वाहन चालक है,
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) August 30, 2025
तो सड़क पर अपने अधिकार – जान लो वरना हर बार “Sorry Sir” बोलते रहोगे।
• ट्रैफिक पुलिस आपको रोक सकती है, लेकिन आपकी गाड़ी की चाबी निकालने का बटन उनके पास नहीं है। मतलब गाड़ी है आपकी, चाभी निकालने का अधिकार उनके पास नहीं।
• चेकिंग के दौरान,
पुलिस वाला न तो…
आपके अधिकार: ट्रैफिक पुलिस के सामने क्या करें और क्या न करें?
अगर आप एक वाहन चालक हैं, तो ये बातें हमेशा याद रखें...
गाड़ी की चाबी नहीं निकाल सकते: ट्रैफिक पुलिस के पास आपकी गाड़ी की चाबी निकालने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। यदि कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है, तो यह उसका गैर-कानूनी कदम है। आप विनम्रतापूर्वक उसे बता सकते हैं कि ऐसा करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।
गाली-गलौज या थप्पड़ नहीं मार सकते: किसी भी परिस्थिति में, कोई भी पुलिसकर्मी आपके साथ दुर्व्यवहार नहीं कर सकता। अगर कोई आपको गाली देता है या थप्पड़ मारता है, तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके शिकायत करें। आप चाहें तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
डिजिटल डॉक्यूमेंट्स मान्य हैं: अगर आप अपने ओरिजिनल दस्तावेज लाना भूल गए हैं, तो घबराएं नहीं। मोटर वाहन अधिनियम, 2019 के अनुसार आप डिजिलॉकर या एम परिवहन ऐप में मौजूद अपने ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात दिखा सकते हैं। ये दस्तावेज पूरी तरह से मान्य हैं और पुलिसकर्मी इन्हें स्वीकार करने से मना नहीं कर सकते।
चालान काटने का अधिकार: चालान काटने का अधिकार सिर्फ सब-इंस्पेक्टर या उससे ऊपर के अधिकारी के पास होता था, लेकिन अब यह बदल गया है। नए नियमों के तहत, सहायक सब-इंस्पेक्टर भी चालान काट सकते हैं।
किन परिस्थितियों में हो सकती है गिरफ्तारी?
सामान्य ट्रैफिक उल्लंघन जैसे हेलमेट न पहनना या सीट बेल्ट न लगाना, इनके लिए सिर्फ जुर्माना लगता है, गिरफ्तारी नहीं होती। हालांकि, कुछ गंभीर अपराध हैं जिनमें पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है।
शराब पीकर गाड़ी चलाना: यह एक गंभीर अपराध है और इसमें जुर्माना लगने के साथ-साथ आपकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। ऐसे मामलों में पुलिस आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है।
दस्तावेजों में हेराफेरी या फर्जी डॉक्यूमेंट्स: अगर आपके दस्तावेज जाली पाए जाते हैं, तो यह एक आपराधिक कृत्य है और इस पर भी पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है।
महिला चालकों के लिए विशेष अधिकार
महिलाओं के लिए ट्रैफिक नियम थोड़े अलग हैं। रात 6 बजे के बाद कोई भी पुरुष पुलिसकर्मी किसी महिला चालक की गाड़ी को अकेले नहीं रोक सकता। यदि ऐसा होता है, तो महिला यह पूछ सकती है कि क्या उनकी टीम में कोई महिला पुलिसकर्मी है। यह नियम महिला चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है।
अपने अधिकार जानने से कैसे बचें परेशानी से?
ट्रैफिक नियमों और अपने अधिकारों को जानना सिर्फ कानून का पालन करना नहीं है, बल्कि अपनी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना भी है। गाड़ी चलाते समय अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और 'सॉरी सर' कहने की जगह, 'सर, मेरा अधिकार है' कहने का साहस रखें। इससे न केवल आपकी जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि आप बेवजह की परेशानी से भी बचेंगे।
Traffic Police Rights | Avoid Traffic Fines | Know Your Driving Laws | Traffic Challan Updates