Advertisment

टी-सीरीज के साथ कॉपीराइट विवाद में फंसे Kunal Kamra, 'ट्वीट कर कहा- I haven’t used the lyrics

अपने कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधने के बाद विवादों में घिरे कुणाल कामरा के साथ एक और विवाद जुड़ गया। टी-सीरीज ने गाने के इस्तेमाल को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। 

author-image
Jyoti Yadav
टी-सीरीज के साथ कॉपीराइट विवाद में फंसे Kunal Kamra, 'ट्वीट कर कहा- I haven’t used the lyrics,
Listen to this article
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क 

Advertisment

अपने कॉमेडी शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधने के बाद विवादों में घिरे कुणाल कामरा के साथ एक और विवाद जुड़ गया। संगीत कंपनी टी-सीरीज ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत आंखों मस्ती' के इस्तेमाल को लेकर कॉपीराइट उल्लंघन का नोटिस जारी किया है। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिया जबाव 

स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टी-सीरीज द्वारा भेजे गए नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के बोल या मूल वाद्य यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स, कृपया इस पर ध्यान दें। यह कहने के बाद कि भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इस विशेष को देखें/डाउनलोड करें। आपकी जानकारी के लिए टी-सीरीज, मैं तमिलनाडु में रहता हूं।"

Advertisment

उल्लेखनीय है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में एक शो किया था। शो के दौरान उन्होंने एक पैरोडी गाया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना उन्हें 'गद्दार' कहा। विवाद तब बढ़ गया जब कुणाल कामरा ने उसी वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर दिया।

व्हाट्सएप के जरिए समन भेजा

Advertisment

शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के नेता कुणाल कामरा के समर्थन में सामने आए, जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को यह बुरा लगा। इसके बाद हैबिटेट स्टूडियो पर हमला भी हुआ। घटना के बाद, मुंबई पुलिस ने कमीडियन को उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को समन जारी किया। खार थाने की एक टीम ने मुंबई में कामरा के घर पर समन पहुंचाया, जहां उनके माता-पिता रहते हैं। हालांकि, कामरा के मुंबई से बाहर होने के कारण पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए उन्हें समन भेजा।

कंगना रनौत ने भी मंगलवार को कुणाल कामरा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "जिस तरह से वह मेरा मजाक उड़ा रहे थे और कहीं न कहीं जो घटना मेरे साथ गैरकानूनी तरीके से हुई, वह उसका मजाक उड़ा रहे थे। मैं उस घटना को इस घटना से बिल्कुल भी नहीं जोड़ूंगी। जो व्यक्ति सरकार का हिस्सा है या सत्ता में है, जिसके पास है, उसका सम्मान ही सब कुछ है। आप कॉमेडी के नाम पर उसे बदनाम कर रहे हैं। आप उसका अपमान कर रहे हैं। आप उसके काम की अवहेलना कर रहे हैं। शिंदे जी कभी रिक्शा चलाते थे। आज वह अपने दम पर इतना आगे आ गए हैं।"

kunal kamra kunal kamra news kunal kamra news hindi habitat mumbai kunal kamra kunal kamra controversy
Advertisment
Advertisment