Advertisment

भारत ने घर में घुसकर मारा है...लाहौर के लड़के ने खोली पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल, Video Viral

पाकिस्तान झूठे दावे भी कर रहा है कि उसने भारत के फाइटर जेट्स को मार गिराया है। अब पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल लाहौर के एक लड़के ने खोली है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
lahore boy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। 6-7 मई की रात को भारत की मिसाइल स्ट्राइक में 9 ठिकानों पर लगभग 100 आतंकवादी मारे गए हैं। भारत ने जब आतंकी ठिकानों को टारगेट करते हुए 24 मिसाइलें दागीं तो परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को रोक नहीं पाया। पाकिस्तान झूठे दावे भी कर रहा है कि उसने भारत के फाइटर जेट्स को मार गिराया है। अब पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल लाहौर के एक लड़के ने खोली है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

"भारत ने टारगेट पर हमला, हम मिसाइलों को नहीं रोक सकते"

वायरल वीडियो में लाहौर निवासी एक लड़का कहता है, "कल रात इंडिया ने पाकिस्तान के ऊपर चौबीस मिसाइल हमले किए और हैरानगी के बात यह की तकरीबन सारे मिसाइल अपने टारगेट के जो इंडिया ने जो टारगेट सेट किया हुआ था, इंडिया ने वो टारगेट अचीव की है और इससे बढ़कर हैरानगी की बात ये है कि पाकिस्तान का दिखफाई निजाम हमारा डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को इंटरसेप्ट नहीं करते। एक भी मिसाइल को हम रोक नहीं सकते, सारे हमले हम रोकने में नाकाम रहे। एग्जैक्ट जो इंडिया ने टारगेट अचीव करना था वो अचीव की है। वो जो कहती है ना कि इंडिया ने घुस के मारा है, इंडिया ने वाकई घुस कर मारा है और हम उसके मिसाइलों को रोक नहीं सकते।"

पाकिस्तानी डिफेंस की सच्चाई

यह हकीकत है, अब इसको आप यह मत कहें कि आप इंडिया की तारीफ कर रहे हैं, यह कर रहे हैं, वो कर रहे हैं। भाई जो हकीकत है वो हकीकत है। आप सुनते रहे हैं कि ईरान, इसराइल पर मिसाइल फायर करता है, 400 मिसाइल फायर करता है, फायर करता है और इसराइल के अंदर जाके गिरता है।  सारे मिसाइल इसराइल इंटरसेप्ट कर लेते हैं। ऐसा मजबूत दिखफाई निजाम है इसराइल। लेकिन हमारे पास देख लो 24 मिसाइल छोड़ी इंडिया ने, और एक भी नहीं हम रोक सके। 

"इंडिया ने फौजीतन को निशाना नहीं बनाया"

हैरानी की की बात यह है कि अभी इंडिया ने किसी फौजीतन को निशाना नहीं बनाया। अभी इंडिया ने हमारे किसी जगह के ऊपर अटैक नहीं किया। यही चौबीस के चौबीस मिसाइल, अगर हमारे किसी आसपास जगह के ऊपर टारगेट किए जाते, तो अब तक तो पर प्रोग्राम बढ़ चुका हो ना। यही अगर जीएस. के ऊपर फैका गया होता तो प्रोग्राम बढ़ चुका होता या यही किसी और  जगह गिरते तो किसने रोकने थे। हम तो रोक नहीं पाये। एक भी मिसाइल हम रोक नहीं सके। 

फाइटर जेट्स गिराने की फेक न्यूज 

Advertisment

"दूसरी अफवाह यह फैलाई जा रही थी, सारी रात को पाकिस्तानी मीडिया लगा हुआ था कि पाकिस्तान ने इंडिया के जेट्स आज गिरा दिए हैं। वो सारी पिक्चर्स मैंने देखी, कोई आठ महीने पुरानी है, कोई तीन साल पुरानी है, हमने इंडिया का वो जनरल हेडक्वार्टर गिरा दिया, पता नहीं क्या गिरा दिया है वो, मैंने सर्च किया वो भी फेक न्यूज़ फैलाई हुई हैं।"

 India Pakistan conflict | Operation Sindoor | operation sindoor air strike | Indian Missile Strike | pakistan 

India Pakistan conflict Operation Sindoor operation sindoor air strike Indian Missile Strike pakistan
Advertisment
Advertisment