/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/laxmi-menon-2025-08-28-10-29-19.jpg)
South Actress लक्ष्मी मेनन की गिरफ्तारी पर रोक, जानें क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज गुरूवार 28 अगस्त 2025 को एक सोशल मीडिया के अकाउंट पर पोस्ट के जरिए बताया गया है कि कोच्चि में एक IT कर्मचारी के अपहरण और मारपीट के मामले में अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन को केरल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। अब ओणम की छुट्टियों के बाद इस मामले में विस्तृत सुनवाई होगी। इस फैसले से लक्ष्मी मेनन और उनके परिवार को फिलहाल राहत मिली है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे क्या होगा, यह देखना बाकी है।
कोच्चि में अपहरण और मारपीट का ये मामला सामने आने के बाद से ही हलचल मची हुई है। अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन की भूमिका को लेकर भी कई सवाल उठे थे, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
आरोप है कि लक्ष्मी मेनन के भाई और उसके दोस्तों ने एक आईटी कंपनी के कर्मचारी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। यह घटना पैसों के लेन-देन से जुड़ी बताई जा रही है, जिसने इस पूरे मामले को और भी उलझा दिया है।
The Kerala High Court has stayed the arrest of actress Lakshmi Menon in the Kochi kidnapping case. The court intervened in the case of kidnapping and beating of an IT employee. The High Court will hear detailed arguments on the anticipatory bail plea after the Onam holidays.
— ANI (@ANI) August 28, 2025
लक्ष्मी मेनन ने क्यों मांगी अग्रिम जमानत?
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिससे लक्ष्मी मेनन की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई थी। गिरफ्तारी के डर से ही उन्होंने अपने वकील के जरिए केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की। याचिका में उन्होंने कहा था कि उन्हें इस मामले में झूठा फँसाया जा रहा है और उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया था कि उन्हें अग्रिम जमानत दी जाए ताकि उन्हें अनावश्यक गिरफ्तारी से बचाया जा सके।
केरल हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
हाईकोर्ट का अहम फैसला केरल हाईकोर्ट ने लक्ष्मी मेनन की याचिका को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनकी गिरफ्तारी पर अस्थायी रोक लगा दी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ओणम की छुट्टियों के बाद इस मामले की विस्तृत सुनवाई की जाएगी। इस फैसले के बाद फिलहाल पुलिस लक्ष्मी मेनन को गिरफ्तार नहीं कर पाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसने इस केस को एक नया मोड़ दे दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला एक आईटी कंपनी के कर्मचारी के अपहरण से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी मेनन के भाई और कुछ अन्य लोगों ने पैसों के विवाद में उस कर्मचारी को अगवा कर उसके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन का नाम भी सामने आया। यह घटना कोच्चि के बाहरी इलाके में हुई थी। पुलिस अब भी मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।
Lakshmi Menon Case | Actress Arrest Stay | Onam Court Hearing