Advertisment

स्पेस मिशन Axiom-4 की लॉन्चिंग फिर टली, जानिए कब स्पेस में जाएंगे Shubhanshu Shukla?

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए जाने वाला मिशन एक्सिओम-4 एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन पर जा रहे हैं। लॉन्चिंग की नई तारीख सामने आई है।

author-image
Pratiksha Parashar
axiom 4 mission
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कअंतरिक्ष मिशन एक्सिओम-4 एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। इस स्पेस मिशन में भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सहित चार सदस्य शामिल हैं। Axiom-4 अब 22 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना किया जाएगा। पहले यह प्रक्षेपण 19 जून को निर्धारित था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसकी तारीख फिर से आगे बढ़ा दी गई है। मिशन का संचालन करने वाली एक्सिओम स्पेस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

नासा भेजेगा मिशन

अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जाएगा। मिशन में भारत के शुभांशु शुक्ला के साथ हंगरी के टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की भी शामिल हैं। मिशन की कमान अनुभवी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के हाथों में है।

मरम्मत और जांच के बाद हुआ फैसला

Advertisment

प्रक्षेपण की तारीख में यह बदलाव ISS के रूसी ज्वेज्दा मॉड्यूल में हाल ही में हुई मरम्मत के बाद आवश्यक जांच के बाद किया गया है। इससे नासा को स्टेशन की प्रणाली की जांच और स्थिरता सुनिश्चित करने का अतिरिक्त समय मिल गया है। एक्सिओम स्पेस ने ‘एक्स’पर जानकारी दी कि पूरा चालक दल फिलहाल फ्लोरिडा में मौजूद है और सभी सदस्य पूरी तरह स्वस्थ हैं तथा उनका मनोबल उच्च बना हुआ है। सभी चिकित्सा और सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।

कई बार टली लॉन्चिंग

गौरतलब है कि एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग पहले 29 मई को होनी थी, लेकिन फाल्कन-9 के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन के रिसाव और ISS के पुराने रूसी मॉड्यूल में लीकेज के कारण इसे कई बार टाला गया। पहले यह तारीख 8 जून, फिर 10 जून और बाद में 11 जून तय की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से अब इसे 22 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

Advertisment
Advertisment