/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/vuNkHUak2W0r9v9aMpJn.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एलआईसी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है क्योंकि कंपनी ने केवल 24 घंटे में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसी कर एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है।
साढ़े चार लाख से अधिक एजेंट्स ने बनाया रिकॉर्ड
एलआईसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि 24 जनवरी 2025 को देशभर के 4,52,839 एलआईसी एजेंटों ने मिलकर यह रिकॉर्ड कायम किया। इस प्रयास को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भी मान्यता दी गई है। एलआईसी ने इस मौके को अपने एजेंटों के समर्पण, दक्षता और मेहनत का नतीजा बताया है। निगम ने कहा, “यह उपलब्धि न केवल जीवन बीमा उद्योग में एक नया मील का पत्थर है, बल्कि यह हमारे ग्राहकों को दी जा रही वित्तीय सुरक्षा के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।”
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us