/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/shilpa-raj-kundra-2025-09-05-15-30-34.jpg)
Shilpa Shetty और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, जानें क्या है पूरा मामला? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। यह कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा ने की है, क्योंकि यह जोड़ा अक्सर विदेश यात्रा करता है। पुलिस ने अब इस केस में कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
द हिंदू के अनुसार, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया है, जब जांच में सामने आया कि यह जोड़ा लगातार देश-विदेश की यात्रा करता है। ₹60 करोड़ के इस हाई-प्रोफाइल केस में लुकआउट सर्कुलर जारी होना, इस बात का साफ संकेत है कि जांच एजेंसियां अब किसी भी कीमत पर इन्हें देश से बाहर नहीं जाने देना चाहतीं।
क्या है ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला?
दरअसल, यह मामला एक बड़े गोल्ड ट्रेडिंग स्कीम से जुड़ा है। कंपनी ने निवेशकों को भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये इकट्ठा किए थे, लेकिन बाद में न तो पैसा वापस किया गया और न ही सोना दिया गया। पीड़ित निवेशकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला आर्थिक अपराध शाखा के पास पहुंचा। इस मामले में शिल्पा और राज कुंद्रा को सीधे तौर पर आरोपी बनाया गया है, हालांकि दोनों ने हमेशा आरोपों से इनकार किया है।
क्या होता है लुकआउट सर्कुलर और क्यों है इतना अहम?
लुकआउट सर्कुलर एक ऐसा कानूनी नोटिस है जो किसी व्यक्ति को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए जारी किया जाता है। एक बार यह जारी होने के बाद, देश के सभी एयरपोर्ट्स, बंदरगाहों और इमिग्रेशन चेकपोस्ट्स को सूचित कर दिया जाता है। अगर शिल्पा या राज कुंद्रा देश छोड़ने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जा सकता है। यह कदम पुलिस की गंभीरता को दर्शाता है, जो सुनिश्चित करना चाहती है कि कानूनी प्रक्रिया के दौरान ये देश में ही रहें।
Shilpa Shetty Raj Kundra Fraud Case | 60 Crore Scam Bollywood | Mumbai Police EOW Investigation | Best Deal TV Fraud Allegations