Advertisment

LPG सिलेंडर के दाम घटे, घरेलू गैस के दाम स्थिर, कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता

1 दिसंबर से भारत में LPG कीमतों में बदलाव हुआ है। घरेलू सिलेंडर की कीमत नहीं बदली, जबकि कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के नए रेट जानें।

author-image
Dhiraj Dhillon
lpg cylinder
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश में 1 दिसंबर से कई नियम और बदलाव लागू हुए हैं। इन बदलावों में LPG सिलेंडर के दाम भी शामिल हैं। हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को अभी राहत नहीं मिली है, लेकिन कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपए सस्ता हो गया है। बता दें कि 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में यह कीमत 1694 रुपये से कम होकर 1684 रुपये हो गई। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1542 रुपये की जगह 1531.50 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, चेन्नई में इसके दाम 1750 रुपये से कम होकर 1739.50 रुपये पर आ गए हैं।

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम नहीं बदले

घरेलू गैस की बात करें तो 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, करगिल में 985.50 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.50 रुपये बनी हुई है। पिछले महीने भी घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

जानें कैसे तय होती है LPG की कीमत?

इंडियन ऑयल (IOC), बीपीसीएल और एचपीसीएल हर महीने की पहली तारीख को LPG और ATF की कीमतों में संशोधन करती हैं। यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय ईंधन के बेंचमार्क रेट और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के आधार पर किए जाते हैं। 1 दिसंबर के बदलाव से घरेलू उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है, लेकिन छोटे व्यवसायियों और दुकानों को कमर्शियल गैस में 10 रुपये की कटौती से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
Advertisment
LPG gas price | LPG Price Revision | LPG Price Update India
LPG gas price LPG Price Update India LPG Price Revision
Advertisment
Advertisment