Advertisment

टला बड़ा train accident, हजारों यात्रियों को निगल सकता था जम्मू-दिल्ली रेलवे पुल

जम्मू-दिल्ली रेलवे मार्ग पर स्थित ढांगू पुल की नींव सोमवार को चक्की खड्ड में आई बाढ़ के कारण बह गई। हादसे के वक्त पुल से एक यात्री ट्रेन गुजर रही थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। 

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (13)

प्रतीकात्मक फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: जम्मू-दिल्ली रेलवे मार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब चक्की खड्ड में आई बाढ़ से ढांगू क्षेत्र में स्थित एक रेलवे पुल की नींव का बड़ा हिस्सा बह गया। हादसे के समय पुल से हजारों यात्रियों से भरी एक ट्रेन गुजर रही थी। पुल की हालत को देखकर रेलवे अधिकारी सकते में आ गए और फौरन ट्रैक को बंद कर दिया गया।

बाढ़ के कारण धंसी पुल की नींव

बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चक्की खड्ड का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया। तेज बहाव के कारण पुल की नींव के नीचे की मिट्टी और पत्थर बह गए, जिससे उसका आधार कमजोर पड़ गया और एक बड़ा हिस्सा ढह गया। गनीमत यह रही कि जब ट्रेन पुल से गुजरी, तब वह किसी दुर्घटना का शिकार नहीं हुई।

अवैध खनन से खतरे में पुल

Advertisment

स्थानीय सूत्रों के अनुसार चक्की खड्ड में लंबे समय से हो रहा अवैध खनन इस समस्या की बड़ी वजह है। खड्ड के किनारों और बेस से हो रही अवैध खुदाई के चलते पुल की नींव को पर्याप्त सहारा नहीं मिल पा रहा है, जिससे उसका ढांचा कमजोर होता जा रहा है।

रेलवे ने तेज़ की मरम्मत, लेकिन खतरा बरकरार

रेलवे प्रशासन ने घटनास्थल पर विशेषज्ञों की टीम भेज दी है और आपात मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल रेल यातायात रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जब तक नींव को फिर से स्थिर नहीं किया जाता, तब तक रेल संचालन बहाल करना जोखिम भरा होगा। विशेषज्ञों ने चेताया है कि यदि खनन और बारिश की स्थितियां ऐसी ही बनी रहीं, तो अगला बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।

Advertisment

प्रशासन और रेलवे की लापरवाही पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि खड्ड में अवैध खनन की शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन न तो रेलवे और न ही प्रशासन ने गंभीरता से कोई कदम उठाया। अब जब पुल की नींव ढह चुकी है और यात्रियों की जान पर बन आई है, तब जाकर हरकत में आए हैं। Jalgaon Train Accident 

Jalgaon Train Accident
Advertisment
Advertisment