Advertisment

Rewa में बड़ा सड़क हादसा, 7 की मौत, मची चीख-पुकार

मध्य प्रदेश के रीवा में गुरुवार दोपहर NH-30 पर एक अनियंत्रित ट्रक एक ऑटो के ऊपर पलट गया, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। रीवा में NH-30 पर एक अनियंत्रित ट्रक एक ऑटो के ऊपर पलट गया, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सीमेंट से लदा ट्रक पलटा

बताया जा रहा है कि मृतक प्रयागराज से गंगा स्नान करके लौट रहे थे, इसी दौरान सीमेंट से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया और सभी लोग हादसे का शिकार हो गए। सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए त्यौंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक मऊगंज जिले के पहाड़ी गांव के रहने वाले थे। हादसे की सूचना से चीख-पुकार मच गई है। 

कैसे हुआ हादसा?

Advertisment

पुलिस के अनुसार, ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर सोहागी घाटी से गुजरते वक्त ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक किया। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया। बताया जा रहा है कि सोहागी घाटी पर पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। हादसे के चलते सोहागी पहाड़ से टोल प्लाजा तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। mp news | accident 

mp news accident
Advertisment
Advertisment