Advertisment

मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला, दो जवान शहीद, 4 घायल

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में नाम्बोल सबल लेईकाई के पास शुक्रवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और चार घायल हो गए। 

author-image
YBN News
Asam Rifels convoy Attack

इम्फाल, वाईबीएन डेस्क।मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में नाम्बोल सबल लेईकाई के पास शुक्रवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और चार घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में मणिपुर दौर पर पहुंचे थे। उनके दौरे के बाद सुरक्षा बलों पर हमले की यह पहली घटना है। राज्य में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है।

पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हमले की निंदा की

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह हमला शाम करीब 5.50 बजे हुआ जब 33 असम राइफल्स के जवानों को लेकर जा रहा वाहन इंफाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहा था। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य के लिए एक "आघात" बताया। "नाम्बोल सबल लेईकाई में हमारे बहादुर 33 असम राइफल्स के जवानों पर हुए हमले की खबर सुनकर मैं बहुत स्तब्ध हूँ। दो जवानों की शहादत और कई अन्य के घायल होने से हम सभी को गहरा सदमा पहुँचा है।"

बीरे सिंह ने कहा, "शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। उनका साहस और बलिदान हमेशा हमारे दिलों में रहेगा। इस जघन्य कृत्य के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

Advertisment

लंबे समय बाद किया सुरक्षा बलों पर हमला

मणिपुर में पिछले साल के बाद से केंद्रीय सुरक्षा बलों पर यह पहला घातक हमला है, जो 3 मई, 2023 को भड़की हिंसा के बाद से संघर्ष से ग्रस्त है। पिछली ऐसी घटना पिछले साल असम के कछार ज़िले की सीमा से लगे जिरीबाम ज़िले में हुई थी, जहाँ संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और दो सीआरपीएफ जवानों और दो मणिपुर पुलिस कर्मियों सहित तीन अन्य घायल हो गए थे। : bjp manipur | manipur accident | Manipur news | modi manipur not present in conten

Manipur bjp manipur manipur accident Manipur news modi manipur
Advertisment
Advertisment