Advertisment

ड्रोन ऑपरेटर' नहीं ‘स्‍काई वॉरियर्स’ कहिए, खेती में नई क्रांति ला रहीं ये महिलाएं: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में तेलंगाना की ग्रामीण महिलाओं द्वारा खेती में ड्रोन तकनीक के उपयोग की सराहना की। उन्होंने इन महिलाओं को "ड्रोन ऑपरेटर" नहीं बल्कि "स्‍काई वॉरियर्स" कहा।

author-image
Ranjana Sharma
PM Modi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, आईएएनएस:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 122वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर, स्टार्ट-अप से लेकर वोकल फॉर लोकल के प्रभाव का उल्लेख किया तो तेलंगाना कि 'स्काई वॉरियर्स' के अद्भुत कौशल को सराहा। उन्‍होंने कहा कि आज कई ऐसी महिलाएं हैं, जो खेतों के साथ ही, आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं। अब गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही हैं और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं। उन्‍होंने अपने संबोधन में तेलंगाना राज्‍य की आत्‍मनिर्भर महिलाओं का जिक्र किया।

महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर

उन्‍होंने कहा कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में, कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था,आज वे ही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम पूरा कर रही हैं। सुबह तीन घंटे, शाम दो घंटे और काम निपट गया। धूप की तपन नहीं, जहर जैसे केमिकल्‍स का खतरा नहीं । पीएम मोदी ने कहा गांववालों ने भी इस परिवर्तन को दिल से स्वीकार किया है। अब ये महिलाएं ‘ड्रोन ऑपरेटर’ नहीं, ‘स्‍काई वॉरियर्स’ के नाम से जानी जाती हैं। ये महिलाएं हमें बता रही हैं,बदलाव तब आता है जब तकनीक और संकल्प एक साथ चलते है

परेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प

मन की बात के 122वें एपिसोड की शुरुआत पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र कर किया। उन्होंने कहा, " ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है। पीएम मोदी ने भारतीय सेना के पराक्रम की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "भारत की सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन सिंदूर ने देश को देशभक्ति की भावना से भर दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।

पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment