/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/nda-meeting-today-2025-08-05-10-16-07.jpg)
NDA संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता, बनेगी नई रणनीति? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।दिल्ली में आज मंगलवार 5 अगस्त 2025 को NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई रणनीति की ओर इशारा किया है। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी सत्र में सरकार की प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 100 दिन की कार्ययोजना का अनावरण किया था। आज की NDA संसदीय दल की बैठक में भी इस योजना पर विस्तार से चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सभी सांसदों को इस योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, बैठक में खास तौर पर उन मुद्दों पर फोकस किया गया जो जनता से सीधे तौर पर जुड़े हैं।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और NDA के सभी सांसद संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए। pic.twitter.com/y0OssjnwzS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
संसद में विपक्ष का सामना: तैयारी पूरी
मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी और हाल के NEET-NET पेपर लीक जैसे मामले शामिल हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए NDA संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को विपक्ष के सवालों का प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। पीएम मोदी ने सांसदों को जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताने का भी निर्देश दिया है।
एनडीए गठबंधन को मजबूत करने पर जोर
बैठक में यह भी साफ हुआ कि मोदी सरकार का अगला लक्ष्य न सिर्फ अपनी नीतियों को लागू करना है, बल्कि एनडीए गठबंधन को और मजबूत करना भी है। भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस पर जोर दिया। गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के सांसदों को एक साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सके।
पीएम मोदी का संदेश: जनता से जुड़ें, सरकार की उपलब्धियां बताएं।
रणनीति पर चर्चा: 100 दिन की कार्ययोजना पर फोकस।
विपक्ष का सामना: मॉनसून सत्र के लिए रणनीति तैयार।
गठबंधन को मजबूती: सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने पर जोर।
अगली पीढ़ी के सुधारों की तैयारी
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में अपनी सरकार के अगले पांच साल के विजन पर भी बात की। उन्होंने 'विकसित भारत' के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी सांसदों से मिलकर काम करने का आह्वान किया। इस NDA संसदीय दल की बैठक से यह स्पष्ट है कि सरकार न केवल मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है, बल्कि देश को आगे ले जाने के लिए भी एक ठोस रोडमैप तैयार कर रही है।
आज की NDA संसदीय दल की बैठक यह दिखाती है कि मोदी सरकार आने वाले समय के लिए पूरी तरह से तैयार है। चाहे वह 100 दिन की कार्ययोजना हो, विपक्ष का सामना करना हो या फिर गठबंधन को मजबूत करना हो, हर पहलू पर गहन विचार-विमर्श हुआ है। अब देखना यह है कि ये रणनीतियां जमीन पर कितना प्रभावी ढंग से लागू हो पाती हैं।
pm modi | bjp