Advertisment

Operation Sindoor : जनाजे में बोला मसूद अजहर- "मेरे परिवार को जन्नत नसीब हुई..."

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए। अजहर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए।

author-image
Jyoti Yadav
Masood Azhar said in the funeral
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए। अजहर ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। परिवार की मौत से बौखलाए मसूद अजहर ने कहा-मेरे परिवार के लोग खुश हैं, मेरे परिवार वालों को जन्नत नसीब हुई है। मौत से दुखी अजहर ने ये भी कहा कि  अच्छा होता कि इस हमले में मै भी मारा जाता।

आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती थी

बता दें, "मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया है और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति समेत सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं"। भारतीय सेना की कार्यवाही में पाकिस्तान के मुरीदके का आतंकी ठिकाना ध्वस्त हो गया। पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर इलाके में चल रहे आतंकी कैम्पों और मदरसों को खाली करा दिया है जहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती थी।

मसूद के ठिकाने की थी खुफिया जानकारी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय खुफिया एजेंसियां , पाकिस्तान में आतंक के आकाओं के ठिकानों का सटीक पता लगाने में जुटी थीं। इस दौरान उन्हें जैश ए मौहम्मद के सरगना मसूद अजहर और उसके परिजनों के ठिकाने की पुष्ट सूचना मिली । जानकारी मिली कि मसूद अजहर अपने परिजनों के साथ जहां रहता है , वही जैश का मुख्यालय भी है। बस इस जानकारी की पुष्टि होने के बाद मंगलवार देर रात भारतीय सेनाओं ने एक संयुक्त अभियान ''ऑपरेशन सिंदूर'' को चलाते हुए बहावलपुर में मसूद के ठिकाने को निशाना बनाया ।

Advertisment

operation sindoor india Operation Sindoor Anti-terror operation
Advertisment
Advertisment