/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/blast-2-2025-06-30-12-42-30.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: ओमान की खाड़ी में एक बड़ी समुद्री आपदा टल गई जब भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तबर ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक जलते हुए तेल टैंकर MT Yi Cheng 6 पर सवार भारतीय चालक दल के सदस्यों की जान बचाई। टैंकर में आग लगने के बाद पूरी तरह बिजली ठप हो गई थी और जहाज संकट में फंस गया था। भारतीय नौसेना को रविवार को एक डिस्ट्रेस कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि पलाउ ध्वज वाला यह टैंकर गुजरात के कांडला बंदरगाह से रवाना होकर ओमान के शिनास बंदरगाह की ओर जा रहा था, जब उसके इंजन रूम में भीषण आग लग गई। हादसे के समय जहाज पर कुल 14 भारतीय नागरिक बतौर चालक दल तैनात थे।
Advertisment
INS तबर की त्वरित कार्रवाई
डिस्ट्रेस सिग्नल मिलने के तुरंत बाद INS तबर, जो उस समय ओमान की खाड़ी में एक अलग ऑपरेशनल मिशन पर था, ने अपने रेस्क्यू ऑपरेशन को सक्रिय किया। युद्धपोत से एक फायरफाइटिंग टीम, जिसमें 13 प्रशिक्षित भारतीय नौसैनिक शामिल थे, को तत्काल जलते जहाज पर भेजा गया। इस कार्य में INS तबर की नाव और हेलीकॉप्टर दोनों का इस्तेमाल किया गया। भारतीय नौसेना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि फायरफाइटिंग उपकरणों और टीम को सफलतापूर्वक ट्रांसफर किया गया और जहाज पर मौजूद 5 चालक दल के सदस्यों ने भी नौसेना की टीम के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया।
आग पर काबू, जानमाल का नुकसान टला
Advertisment
आग पर धीरे-धीरे काबू पाया गया है और फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। नौसेना की तत्परता से न सिर्फ जहाज के क्षतिग्रस्त होने से रोका गया बल्कि उस पर सवार भारतीय नागरिकों की जान भी बचाई जा सकी। अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। भारतीय नौसेना ने बयान में कहा है कि, भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में मित्र राष्ट्रों और अंतरराष्ट्रीय समुद्री समुदाय को संकट के समय सहयोग और सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
समुद्री सुरक्षा में भारत की भूमिका
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि भारतीय नौसेना न सिर्फ राष्ट्रीय जलक्षेत्र की रक्षा करती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय जल सीमाओं में भी संकट के समय तेज, तकनीकी और मानवीय प्रतिक्रिया देने में पूरी तरह सक्षम है।भारतीय नौसेना का INS तबर (INS Tabar) एक अत्याधुनिक टालवार क्लास गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है, जो कई तरह के नौसैनिक मिशनों के लिए तैयार रहता है। इसमें उच्च क्षमता वाले अग्निशमन उपकरण और विशेष प्रशिक्षित टीम होती है जो समुद्री आपात स्थितियों में तत्काल कार्रवाई कर सकती है।
Advertisment