/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/pm-modi-in-argentina-2025-07-05-10-26-48.jpg)
Photograph: (IANS)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त, 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे, जहां वे करीब 2,200 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। ये योजनाएं बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत जैसे अहम क्षेत्रों को कवर करती हैं। सरकार का उद्देश्य वाराणसी में समग्र शहरी परिवर्तन, संस्कृति का संरक्षण, बेहतर संपर्क व्यवस्था और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाना है।
यातायात और सड़क परियोजनाएं
वाराणसी-भदोही और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूती।
मोहनसराय-अदलपुरा रोड पर भीड़ कम करने के लिए हरदत्तपुर में रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन।
दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण और शहरी सड़कों का विस्तार।
रेलवे लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड पर नए रेल ओवरब्रिज की आधारशिला।
बेहतर होगा बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर
स्मार्ट वितरण परियोजना के तहत 880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले बिजली नेटवर्क को भूमिगत किया जाएगा।
इससे वाराणसी के बिजली ढांचे को स्मार्ट और सुरक्षित बनाया जाएगा।
पर्यटन और सांस्कृतिक विकास
नदी किनारे के 8 कच्चे घाटों का पुनर्विकास।
कालिका धाम में सौंदर्यीकरण और विकास कार्य।
रंगीलदास कुटिया और शिवपुर तालाब व घाट का सौंदर्यीकरण।
दुर्गाकुंड मंदिर का जीर्णोद्धार और जल शोधन योजना का उद्घाटन।
PM मोदी का यह दौरा क्यों है अहम?
इस दौरे के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को मॉडल शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहे हैं। एक ओर जहां पर्यटन और धार्मिक स्थलों के कायाकल्प पर जोर है, वहीं दूसरी ओर स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। pm modi | पीएम मोदी | varanasi news |