/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/pm-modi-live-today-2025-09-21-17-32-50.jpg)
मोदी का 'GST 2.0': 'बचत उत्सव' से आएगी हर घर में खुशियां, PM ने गिनाए नए टैक्स रिफॉर्म के फायदे | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसे उन्होंने 'नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स' और 'जीएसटी बचत उत्सव' का नाम दिया है। प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के शुभ अवसर से इस पहल को शुरू करने का ऐलान किया है।
पीएम मोदी का मानना है कि यह कदम सिर्फ एक आर्थिक सुधार नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय परिवार के लिए बचत और खुशियों का एक नया दौर शुरू करेगा। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यह रिफॉर्म भारत की विकास गाथा को और गति देगा, कारोबार को आसान बनाएगा और सभी राज्यों को विकास की दौड़ में बराबरी का मौका देगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि 22 सितंबर से शुरू हो रहा यह 'बचत उत्सव' हर नागरिक की बचत को बढ़ाएगा और उन्हें अपनी पसंद की चीजें आसानी से खरीदने का अवसर देगा। उन्होंने कहा, "कल से हर देशवासी का मुंह मीठा होगा।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2017 में जीएसटी की शुरुआत कर एक नया इतिहास रचा था, जिसने अलग-अलग तरह के टैक्स के जाल को खत्म कर दिया। पहले, दूसरे शहरों में सामान भेजना मुश्किल और महंगा था, जिसका बोझ अंततः ग्राहक पर पड़ता था। जीएसटी ने 'वन नेशन, वन टैक्स' के सपने को साकार किया, जिससे पूरे देश में वस्तुओं की आवाजाही आसान हुई और ग्राहकों के लिए खर्च कम हुआ।
पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि जीएसटी रिफॉर्म्स को सभी राज्यों की सहमति और भागीदारी से लागू किया गया, जिससे यह आजाद भारत का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म बन गया। उन्होंने कहा कि यह नया 'जीएसटी 2.0' रिफॉर्म्स, राज्यों के बीच विकास की खाई को कम करेगा और पूरे देश को एक साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा।
उन्होंने देश के करोड़ों परिवारों को इन रिफॉर्म्स की सफलता और 'बचत उत्सव' के लिए शुभकामनाएं दीं। यह कदम ऐसे समय में आया है जब देश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने बताया कि यह बचत उत्सव हर घर में खुशियां लाएगा और देश की आर्थिक रफ्तार को और तेज करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न सिर्फ आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि उपभोक्ताओं के बीच सकारात्मक भावना भी पैदा करेगी, जिससे बाजार में खरीदारी बढ़ेगी।
'जीएसटी 2.0' के फायदे
नए 'नेक्स्ट जेनेरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स' के तहत प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण लाभ गिनाए। उन्होंने कहा कि यह पहल लोगों को अपनी पसंद की चीजें और आसानी से खरीदने का मौका देगी। इसका सीधा असर बाजार पर पड़ेगा, क्योंकि ग्राहकों की खरीदारी क्षमता बढ़ेगी। पीएम मोदी ने कहा, "कल से सभी का मुंह मीठा होगा" और "कल से हर घर में खुशियां बढ़ेंगी।"
यह कथन दर्शाता है कि सरकार का मानना है कि इस सुधार का सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा। यह पहल ऐसे समय में आई है जब देश में त्योहारी सीजन चरम पर होता है। नवरात्रि, दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं। ऐसे में 'जीएसटी बचत उत्सव' के माध्यम से मिलने वाली बचत लोगों के लिए एक बड़ी राहत होगी।
यह 'जीएसटी बचत उत्सव' न सिर्फ भारत की आर्थिक वृद्धि को गति देगा, बल्कि यह देश के करोड़ों परिवारों के लिए एक नया अध्याय भी शुरू करेगा। प्रधानमंत्री ने देश के सभी परिवारजनों को इन रिफॉर्म्स और 'बचत उत्सव' के लिए शुभकामनाएं दीं, और कहा कि ये सुधार भारत की विकास गाथा को और गति देंगे।
pm modi | narendra modi | PM Modi speech 2025 | PM Modi speech highlights | pm modi speech latest