/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/0eG8wy2vhGVZEQjKl0NM.jpg)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क
इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीकर मौलानाओं और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान चल रहा है। ऐसे में शमी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। इसी पर बरेली के मौलाना शमी से खफा हैं। उनका कहना है कि शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा, वह ऑस्ट्रेलिया से मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। शमी ने जानबूझकर रोजा नहीं रखा,जो की गुनाह है, शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं।
Aligarh, Uttar Pradesh: On Indian cricketer Mohammed Shami not observing Roza (fasting), Ibrahim Chaudhary Maulana says, "There are reports about cricketer Mohammad Shami not fasting during Ramadan. It is important to clarify that in Islam, fasting (Roza), prayer (Namaz),… pic.twitter.com/t0waOfza9V
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उठाए सवाल
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी करके कहा कि इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है। अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नही रखता है तो वह निहायती गुनेहगार है। मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा जबकि रोजा रखना उनका वाजिब फर्ज है। मौलाना ने शमी को नसीहत तक दे दिया और कहा, मोहम्मद शमी को हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं उनको नसीहत देता हूं कि इस्लाम के जो नियम हैं उनपर वो अमल करें। क्रिकेट, खेलकूद भी करें, सारे काम अंजाम दें, मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी बंदे को दी है, उनको भी निभाएं। शमी को ये सब समझना चाहिए। शमी अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगें।