/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/09/rss-chief-mohan-bhagwat-2025-11-09-11-51-48.jpg)
संघ प्रमुख मोहन भागवत Photograph: (X.com)
भारत की आत्मा सनातन में बसती है: भागवत
“संघ का उद्देश्य हिंदू समाज को सशक्त बनाना”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बेंगलुरु में आयोजित “100 ईयर्स ऑफ संघ जर्नी: न्यू होराइजन्स” व्याख्यान श्रृंखला में कहा कि संघ का उद्देश्य पूरे हिंदू समाज को संगठित और सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा- हम ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जो एक समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण करे, जो विश्व को धर्म, शांति और सद्भाव का संदेश दे। भागवत ने कहा कि यह कार्य केवल संघ का नहीं बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र का है। हमारा एकमात्र लक्ष्य एक संगठित हिंदू समाज है, जो आगे चलकर भारत को विश्वगुरु बनाएगा।
#WATCH | Bengaluru | Addressing at the 100 Years of Sangh Journey: New Horizons, 2-Day Lecture Series, RSS Chief Mohan Bhagwat says, "We want to unite, organise, impart qualities to entire Hindu society so that they will create a prosperous and strong Bharat which will impart… pic.twitter.com/IPTOdgk380
— ANI (@ANI) November 9, 2025
संघ किसी का धर्म नहीं पूछता ः भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ में कोई जाति या धर्म विशेष नहीं आता। संघ में केवल हिंदू ही शामिल हो सकते हैं। मुसलमान, ईसाई या अन्य धर्म के लोग शाखा में आ सकते हैं, लेकिन अपने धर्म या पहचान को अलग रखते हुए। शाखा में आने पर हर व्यक्ति भारत माता का पुत्र और हिंदू समाज का सदस्य माना जाता है। संघ किसी की गिनती या धर्म नहीं पूछता। भागवत ने बताया कि यही संघ का तरीका है, जहां सभी लोग समान रूप से राष्ट्रभक्ति और हिंदू समाज की सेवा के लिए जुड़ते हैं।
#WATCH | Bengaluru | On being asked are Muslims allowed in RSS?, RSS Chief Mohan Bhagwat says, "No Brahmin is allowed in Sangha. No other caste is allowed in Sangha. No Muslim is allowed, no Christian is allowed in the Sangha... Only Hindus are allowed. So people with different… https://t.co/CbBHvT9H7npic.twitter.com/WJNjYWPMSq
— ANI (@ANI) November 9, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us