/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/1LHpjZGGr2s3ImFet3SW.jpg)
Photograph: (Google)
जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा दो दिन और स्थगित
श्रीनगर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से यात्रा रोक दी है। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से भी यात्रियों की रवानगी ठप है। अब तक 4.05 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। उधमपुर और रामनगर में भूस्खलन से हाईवे बाधित हैं।
हिमाचल प्रदेश: 6 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश का प्रकोप थम नहीं रहा। 6 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 283 सड़कें बंद हैं, जिसमें चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह हाईवे शामिल हैं। लाहौल-स्पीति में नाले में बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 314 ट्रांसफार्मर और 221 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं।
झारखंड: 10 वर्षीय बच्चे की मौत
दुमका जिले में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण एक मकान गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल है। यह हादसा हंसडीह थाना क्षेत्र के बामनखेटा गांव में हुआ।
राजस्थान: पार्वती नदी में बहा मिनी ट्रक
राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। धौलपुर जिले में पार्वती नदी में मिनी ट्रक बह गया, चालक व खलासी लापता हैं। वहीं भिवाड़ी में मैनहोल में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। नागौर में राष्ट्रीय राजमार्ग-458 बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण 16 जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं।
अगले 7 दिन: भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। 2-3 अगस्त को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और 3 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, बिहार के कई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।