Advertisment

Monsoon becomes a disaster: हिमाचल-झारखंड-राजस्थान में तबाही, 7 दिन भारी बारिश का अलर्ट

देशभर में मानसून का कहर जारी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, झारखंड और राजस्थान में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही मची। अमरनाथ यात्रा स्थगित, अगले 7 दिन भारी बारिश का अलर्ट।

author-image
Dhiraj Dhillon
Northeast states

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर हिमालयी राज्यों में हालात बेहद खराब हैं। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त तक रोक दी गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में सड़कें ध्वस्त, राजमार्ग बंद और हेलिकॉप्टर सेवाएं ठप हो गई हैं।

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा दो दिन और स्थगित

श्रीनगर प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से यात्रा रोक दी है। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से भी यात्रियों की रवानगी ठप है। अब तक 4.05 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। उधमपुर और रामनगर में भूस्खलन से हाईवे बाधित हैं।

weather update Aug 2025

हिमाचल प्रदेश: 6 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बारिश का प्रकोप थम नहीं रहा। 6 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 283 सड़कें बंद हैं, जिसमें चंडीगढ़-मनाली और मनाली-लेह हाईवे शामिल हैं। लाहौल-स्पीति में नाले में बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 314 ट्रांसफार्मर और 221 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं।

झारखंड: 10 वर्षीय बच्चे की मौत

Advertisment

दुमका जिले में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण एक मकान गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन घायल है। यह हादसा हंसडीह थाना क्षेत्र के बामनखेटा गांव में हुआ।

राजस्थान: पार्वती नदी में बहा मिनी ट्रक

राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। धौलपुर जिले में पार्वती नदी में मिनी ट्रक बह गया, चालक व खलासी लापता हैं। वहीं भिवाड़ी में मैनहोल में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। नागौर में राष्ट्रीय राजमार्ग-458 बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण 16 जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं।

Heavy rain Aug 2025

अगले 7 दिन: भारी बारिश का अलर्ट

Advertisment

मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। 2-3 अगस्त को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और 3 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, बिहार के कई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून का दूसरा चरण होगा सक्रिय

भारतीय मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर के लिए राहत भरी खबर दी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून का दूसरा चरण सामान्य से अधिक वर्षा लेकर आएगा। हालांकि पूर्वोत्तर और दक्षिण-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में कम बारिश हो सकती है।

अगस्त-सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना

31 जुलाई को जारी IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त-सितंबर के दौरान देश में औसतन 422.8 मिमी वर्षा हो सकती है, जो LPA के 106% तक हो सकती है। हालांकि, पूर्वोत्तर, पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम भारत में कुछ क्षेत्रों में सामान्य से कम वर्षा का पूर्वानुमान है।
Advertisment
india weather news | india weather forecast | IMD Weather Warning | imd weather forecast today
imd weather forecast today IMD Weather Warning india weather forecast india weather news
Advertisment
Advertisment