Advertisment

Weather forecast: 30 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ और बिजली गिरने से अब तक 34 मौतें

देशभर में मानसून का कहर, 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट। हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में बाढ़ और बिजली गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 34 मौतें।

author-image
Dhiraj Dhillon
rainfall

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। देश भर में मानसून ने कहर बरपा रहा है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों से लेकर दक्षिण भारत तक झमाझम बारिश के कारण हालात बिगड़ चुके हैं। तमाम नदियां उफान पर हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

उत्तराखंड-हिमाचल में रेड और ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सैकड़ों सड़कें बंद हैं, पेयजल योजनाएं ठप हैं और ट्रांसफार्मरों की खराबी से बिजली आपूर्ति प्रभावित है। हिमाचल में 21-23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी है। 250 सड़कें, 81 ट्रांसफार्मर और 61 जल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

weather 19 july 2025

गंगा उफान पर, बिहार-यूपी में बाढ़ की स्थिति गंभीर

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंगा और सहायक नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। पटना, बलिया, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर जैसे इलाकों में बागमती, कोसी, पुनपुन और बुढ़ी गंडक नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

बिजली गिरने से बिहार में दो दिन में 34 मौतें

बिहार में बीते 48 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो चुकी है। नालंदा और वैशाली में 6-6, शेखपुरा में 5, पटना और औरंगाबाद में 3-3 लोगों की जान गई है। अप्रैल से अब तक राज्य में 90 से ज्यादा लोग बिजली गिरने की घटनाओं में मारे जा चुके हैं।
rain
Photograph: (google)

राजस्थान से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश का सिलसिला जारी

पूर्वी मध्य प्रदेश और यूपी में बीते 24 घंटे में 21 सेमी तक बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों में 7 से 20 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल तक में बारिश का पानी घुस गया।

जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में बादल फटने और भूस्खलन का खतरा

जम्मू-कश्मीर के जम्मू, कठुआ, सांबा, डोडा, रामबन, रियासी, राजोरी और उधमपुर में 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इन इलाकों में 115 से 215 मिमी बारिश की संभावना है, जिससे बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है।

Heavy rain update 19july 2025 (1)

इन राज्यों में अगले 3-4 दिन भारी बारिश के आसार

आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत कुल 30 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news
india weather forecast india weather news imd weather forecast today IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment