Advertisment

Weather: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, महाराष्ट्र, झारखंड और मणिपुर में भारी बारिश से तबाही

भारत में मानसूनी बारिश का कहर जारी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, झारखंड, महाराष्ट्र और मणिपुर में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, कई लोगों की मौत।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mumbai Rain

नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। देशभर में मानसूनी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के मादी गांव में सोमवार तड़के बादल फटने से आकस्मिक बाढ़ आ गई, हालांकि जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और मकान गिरने की घटनाएं जारी हैं, जिससे सड़कें, बिजली और पेयजल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

झारखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

16 सितंबर को झारखंड के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 12 अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी है। लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

हैदराबाद हादसा: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश के बाद हबीब नगर इलाके में बाढ़ आई, जिसमें दो लोग बह गए।
मणिपुर में बाढ़: मणिपुर की इंफाल घाटी में दो प्रमुख नदियों के तटबंध टूटने से खेत और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया।
हिमाचल में भूस्खलन: हमीरपुर जिले के नाहलवीं पंचायत में भारी बारिश से स्लेटपोश मकान गिरने से मां-बेटी मलबे में दब गईं, जिन्हें बाद में सुरक्षित निकाला गया। प्रदेश में 490 सड़कें, 352 ट्रांसफार्मर और 163 पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं।

महाराष्ट्र में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात

मुंबई, पुणे और मराठवाड़ा में मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया। पुणे में 70 लोग पानी में फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू किया गया। मराठवाड़ा के हिंगोली और बीड़ जिले में चार लोगों की मौत हो गई। बीड़ जिले में 11 लोगों को वायुसेना ने हेलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाला। जिले में 1 से 7वीं तक के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे।

देहरादून में बादल फटा

Advertisment
देहरादून के सहस्रधारा और कार्डीगाड़ में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। मलबे से 2-3 होटल और करीब 7-8 दुकानें ध्वस्त हो गईं।
current weather conditions | imd weather forecast today | IMD Weather Updates | india weather forecast | india weather news
india weather news india weather forecast IMD Weather Updates imd weather forecast today current weather conditions
Advertisment
Advertisment